Home > ब्लॉग > ड्रग्स के मकड़जाल में बॉलीवुड के फंसते सितारे!

ड्रग्स के मकड़जाल में बॉलीवुड के फंसते सितारे!

ड्रग्स के मकड़जाल में बॉलीवुड के फंसते सितारे!
X

मुंबई। जब से सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आया है, बॉलीवुड की मुसीबत काफी बढ़ गई है. श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, दिया मिर्जा, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान जैसे सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. श्रद्धा और दीपिका पादुकोण के खिलाफ तो एनसीबी को कई पुख्ता सबूत भी मिले हैं. ऐसे में एनसीबी अब अपनी जांच को सिर्फ सुशांत तक सीमित नहीं रखना चाहती है. एनसीबी को जया साहा के जरिए श्रद्धा कपूर के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं. पहले तो सिर्फ जया और श्रद्धा की एक वाट्स ऐप चैट सामने आई थी।

इसी कड़ी में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मुसीबत भी काफी बढ़ गई है. एक्ट्रेस के खिलाफ एनसीबी को कई ऐसे सबूत मिले हैं जो उनकी परेशानी बढ़ा सकते हैं। ड्रग्स विवाद में ही दीपिका पादुकोण भी फंसती दिखाई दे रही हैं. दीपिका पर भी क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के जरिए अपने लिए वीड और गांजा मंगवाने का आरोप है. एनसीबी के पास साल 2017 की वो चैट भी मौजूद है जिसमे दीपिका इस सिलसिले में करिश्मा से बातचीत कर रही हैं. जया साहा के बाद करिश्मा को भी समन भेजा गया है. उन से पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण से भी सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक दिया मिर्जा व एनसीबी नम्रता शिरोडकर का नाम भी सामने आया है। हालांकि ड्रग्स पर एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. दीया ने अपने ट्वीट्स के सहारे कहा है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।


छलकाए जाम आइए…
ड्रग्स के मकड़जाल में जबसे बॉलीवुड फंसा है, तब से ही उन फिल्मी पार्टियों की बातें भी सतह पर आने लगी हैं जिनमें ड्रग्स भी परोसी जाती थी। शराब को तो कानूनी रूप से मान्यता मिली हुई है, लेकिन बात शराब से आगे निकल कर ड्रग्स तक जा पहुंची है। सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के मामले में ड्रग्स ने एक नया मोड़ दिया है जांच कर रही एजेंसियों के पास उन फिल्म सितारों के नाम पहुंच चुके हैं।

जो ड्रग्स के नशे में चूर हो कर अपनी सफलता का जश्न मनाते हैं या अपनी असफलताओं के गम को भुलाने की कोशिश करते हैं। हालांकि फिल्मी पार्टियां सदैव से ही लोगों का आकर्षण का केन्द्र रही है, मगर धीरे-धीरे इन पार्टियों का रूप छिछोरा होता गया और धीरे-धीरे ये पार्टियां अपना स्वरूप खोने लगी, और आज बालीवुड पर बदनामी का धब्बा लगता जा रहा है।

कभी ये भी थे नशे के आदी
मायानगरी में रात के अंधेरे में शराब के घूंट, सिगरेट के छल्‍ले आम बात है, मगर अपनी मदहोशी में बल खाती इस महानगर में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने नशे की गहरी लत लग चुकी थी।
ममता कुलकर्णी: इससे पहले अदाकारा ममता कुलकर्णी का नाम 2 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट में सामने आ चुका है। जनवरी 2016 को ड्रग्स स्मगलरों की एक अहम मीटिंग केन्या के मोंबासा की एक होटल ब्लिस में हुई थी। इसमें ममता अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ शामिल हुई थी।
संजय दत्त: स्‍कूल के दिनों में ड्रग्स लेने लगे थे। मां नरगिस की मौत हुई तो संजय की ड्रग्स की लत और ज्यादा बढ़ गई। ड्रग्स रखने के मामले में 1982 में उन्हें 5 महीनों की जेल हुई थी। नशे से छुटकारे के लिए उन्‍हें यूएस के रिहैब सेंटर में स्पेशल ट्रीटमेंट दिलवाया गया था। तकरीबन आठ साल तक वे ड्रग एडिक्शन की चपेट में रहे।
फरदीन खान: कभी कोकीन रखने के मामले में फरदीन खान को भी गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने जेल में 5 दिन बिताए। लेकिन इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। फरदीन को जेल से सीधा नशा मुक्‍त‍ि केंद्र भेज दिया गया था। नशे की लत के कारण ही फि‍ल्‍मों में ज्‍यादा कुछ नहीं कर पाए।
रणबीर कपूर: खुद एक साक्षात्कार में कहा था कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। हालांकि उनका कहना है कि अब वे नशे से छुटकारा पा चुके हैं।
गीतांजलि: मॉडल गीतांजलि कभी उभरता हुआ सितारा थीं। ड्रग्स की ऐसी लत लगी कि इसके लिए वे घरों में नौकरानी का काम किया करती थी। हालत यह थे कि जिंदगी के आखिरी दिनों में वे दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते भी नजर आई थीं।
हनी सिंह: अपने शुरुआती दिनों में ही चंगुल में फंस गए थे। उन्हें शराब और ड्रग्स की इतनी लत पड़ गई थी कि एक साल तक रिहैब सेंटर में रहकर इलाज करवाना पड़ा था। हनी बड़ी मुश्किल से इस लत से छुटकारा पा सकें और इसका असर उनके सिं‍गिंग करियर पर भी पड़ा।
राहुल महाजन: 2015 में शराब और ड्रग्स के सेवन के बाद राहुल महाजन की तबीयत खराब हो गई थी। शायद इसी कारण उनके पिता प्रमोद महाजन के पर्सनल सेक्रेटरी रहे विवेक मोइत्रा की मौत हो गई थी। उन्‍हें नशीली दवा रखने और उसके सेवन के आरोप में उन्‍हें गिरफ्तार कि‍या गया था। मगर बाद में उन्हें 2लाख रुपए के मुचलके पर जमानत मिल गई थी।

Updated : 22 Sep 2020 1:14 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top