Home > ट्रेंडिंग > Kohli vs ganguly: कोहली के बयान पर BCCI चीफ ने दिया जवाब, बढ़ सकता है 'बवाल'

Kohli vs ganguly: कोहली के बयान पर BCCI चीफ ने दिया जवाब, बढ़ सकता है 'बवाल'

Kohli vs ganguly: कोहली के बयान पर BCCI चीफ ने दिया जवाब, बढ़ सकता है बवाल
X

भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद बवाल जारी है. अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के बयान का जवाब दिया है. सौरव गांगुली का कहना है कि अब bcci इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने नहीं जा रहा है और नहीं कोई अधिकारिक बयान देने जा रही है.

बोर्ड देगा कोहली को जवाब- गांगुली

कोलकता में मीडिया से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि अब विराट कोहली को जवाब बीसीसीआई देगा. बता दे कि विराट कोहली ने सौरव गांगुली के टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने वाले बयान को गलत बताया था. जिसमें विराट कोहली ने कहा था कि मुझे कप्तानी छोड़ने के बारे में किसी ने रोरा नहीं था. जिसके बाद क्रिकेट जगत में बवाल मच गया था.

बढ़ सकता है विवाद

विराट कोहली के बयान के बाद सभी को सौरव गांगुली के रिएक्शन का इंतजार था. अब इस पर गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है. साफ शब्दों में कहा कि इसका जवाब BCCI देगा. गांगुली के इस बयान के बाद विराट कोहली और BCCI के बीच विवाद और बढ़ सकता है. फिलहाल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में है. अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है.

Updated : 17 Dec 2021 11:43 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top