पानी में फंसी हैं अभी छोटी मछलियां, मगरमच्छों का इंतजार?
X
मुंबई। बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया और शोविक चक्रवर्ती समेत 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनसे पूछताछ के बाद करीब 50 से ज्यादा बॉलीवुड, टीवी और फैशन की दुनिया से जुड़े लोग एनसीबी की रडार पर हैं। इनमें से दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसी टॉप एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए समन भी किया जा चुका है। कंगना रनौत द्वारा बॉलीवुड को गटर कहे जाने पर जया बच्चन ने कड़ा विरोध जताया था जया ने बीजेपी सांसद रविकिशन की भी कड़ी निंदा की है क्योंकि रविकिशन ने बॉलीवुड में फैलते ड्रग्स सेवन को लेकर जांच की मांग की है। सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि क्या बॉलीवुड में फैल रही गंदगी को साफ करना जरूरी नहीं है।
क्योंकि आम जनता इन कलाकारों को अपना रोल मॉडल मानकर इनको फॉलो करते हैं। कंगना रनौत ने बॉलीवुड में वर्तमान समय में बढ़ रहे यौन शोषण, नेपोटिज्म और ड्रग्स सेवन के बढ़ते मामलों को देख यह मुद्दा उठाया था। उनका कहना था कि इन्हीं कारणों के कारण उभरते युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी। सीबीआई जांच में सुशांत सिंह राजपूत के हत्या के पुख्ते सबूत तो नहीं मिले लेकिन एनसीबी को फिल्मी कलाकारों द्वारा ड्रग्स सेवन करने के सबूत जरूर मिल गए है। जिसमें सर्वप्रथम शौविक और रिया चक्रवर्ती की पूछताछ और गिरफ्तारी हुई और उन्ही के बयान के आधार पर कई ड्रग्स पैडलर भी पकड़े गए।
क्वान कंपनी की मैनेजर जया शाहा और उनकी सहयोगी करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी की पकड़ में हैं जिनकी पूछताछ में बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत, श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर और सिमोन खम्बाटा के नाम आये और उन सभी के घर पर एनसीबी का समन भी भेजा गया है। अब तो धर्मा प्रोडक्शन कंपनी के मैनेजर को भी बुलाकर भी पूछताछ की जा रही है। हो सकता है निर्देशक करण जौहर को भी समन भेजा जाए और उनसे पूछताछ भी की जा सकती है क्योंकि हाल ही में करण जौहर की पार्टी की वीडियो में प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकारों को ड्रग्स लेते देखा गया है। एनसीबी की जांच जिस तरह से तेजी से आगे बढ़ रही है उससे यह लगता है कि तालाब से अभी छोटी मछलियां मिली हैं। बड़े बड़े मगरमच्छ यानि दिग्गज अभिनेताओं का भी नाम आ सकता है और उनसे पूछताछ की जा सकती है। गिरफ्तारी भी हो सकती है।
एनसीबी सूत्रों ने बताया कि कैसे ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया। एनसीबी के हत्थे चढ़े ड्रग पैडलर करमजीत ने यह कबूल किया कि उसने एक्ट्रेस के नाम पर 4 बार अलग-अलग जगहों पर ड्रग्स की सप्लाई की है। चारों बार कार में ड्रग्स का पैकेट पहुंचाया है। हालांकि, यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि कार में ड्रग्स का पैकेट श्रद्धा ने ही लिया था या उनसे जुड़े किसी और व्यक्ति ने। एनसीबी को उनका और जया साहा के बीच ड्रग्स की बातचीत से जुड़ी चैट भी मिली हैं। इसमें वह ड्रग्स की एक ग्रुप चैट में शामिल हैं। हालांकि, यह चैट श्रद्धा की ही है इस बारे में एनसीबी 26 सितंबर को श्रद्धा से पूछताछ करेगी। बुधवार को उनके घर जाकर एनसीबी के लोगों ने उन्हें समन दिया है।
26 को एनसीबी के सामने उपस्थित होंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को कल 25 सितंबर को एनसीबी के सामने उपस्थित होना था. लेकिन एनसीबी के हवाले से ऐसी खबर आयी है कि वे 26 को पूछताछ के लिए मौजूद रहेंगी. दीपिका पादुकोण के बारे में यह कहा जा रहा है कि बहुत संभव है कि वे सड़क मार्ग से गोवा से मुंबई के लिए रवाना हों, या फिर वे चार्टर्ड प्लेन से भी मुंबई आ सकती हैं. अंतत: दीपिका ने प्लेन से ही मुंबई आने का फैसला किया और एयरपोर्ट पहुंच गयीं. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ उनका ड्रग्स चैट सामने आया था, जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें समन भेजा है.