Home > ट्रेंडिंग > अयोध्या में महाराष्ट्र सदन की मांग को लेकर आदित्य ठाकरे करेंगे मुख्यमंत्री योगी से मांग, ढोल तासे के साथ भव्य स्वागत हुआ आदित्य ठाकरे का लखनऊ एयरपोर्ट पर  

अयोध्या में महाराष्ट्र सदन की मांग को लेकर आदित्य ठाकरे करेंगे मुख्यमंत्री योगी से मांग, ढोल तासे के साथ भव्य स्वागत हुआ आदित्य ठाकरे का लखनऊ एयरपोर्ट पर  

हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे जी हों, या फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी, शिवसेना और अयोध्या का नाता पीढ़ियों पुराना है। हम यहाँ राजनीति नहीं, दर्शन करने आते हैं- आदित्य ठाकरे

अयोध्या में महाराष्ट्र सदन की मांग को लेकर आदित्य ठाकरे करेंगे मुख्यमंत्री योगी से मांग, ढोल तासे के साथ भव्य स्वागत हुआ आदित्य ठाकरे का लखनऊ एयरपोर्ट पर  
X


लखनऊ: शिवसेना के युवा नेता और महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार की दोपहर को अयोध्या पहुंचे। आदित्य के दौरे को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राउत सहित सैकड़ों शिवसैनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार शाम को ही अयोध्या पहुंचे थे। महाराष्ट्र की शांति के लिए आदित्य ठाकरे ने अयोध्या यात्रा के दौरान हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना की।




होटल पहुंचने के बाद आदित्य ठाकरे ने वहां पर पत्रकारों से बात की उन्होंने कहा कि राम और सीता हमारे दिलों में, हमको रामराज्य स्थापित करना है, 'हम सभी राम के वंशज हैं। अयोध्या में आदित्य ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया।. हमारा नाता यहां के लोगों से है। भगवान श्रीराम से है. भगवान श्री राम और मां सीता सभी हमारे दिलों में हैं। इसलिए उस समय भी हिंदू हृदय सम्राट बाल ठाकरे की भूमिका उद्धव ठाकरे की भूमिका मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद पहली अगर कहीं गए वो अयोध्या नगरी थी। महाराष्ट्र में सत्ता के पहले शिवसेना का ऐलान था कि पहले मंदिर फिर सरकार। पत्रकारों से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश सरकार से अयोध्या में महाराष्ट्र सदन की मांग करेंगे।


2018 के बाद अयोध्या का यह दूसरा दौरा है आदित्य ठाकरे का यह दूसरा दौरा है। अयोध्या दौरे के दौरान पत्रकारों ने आदित्य ठाकरे से कई सवाल किए लेकिन उनका एक ही जवाब था कि मैं यहां राम लला के दर्शन के लिए आया हुं। यह आस्था का विषय है, भारत की आस्था से पवित्र भूमि जुड़ी है। पत्रकारों द्वारा, ज्ञानवापी मामले पर जब आदित्य ठाकरे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज राजनीति नहीं बस अयोध्या की बात करेंगे। 1200 शिवसैनिकों के साथ अयोध्या में सियासी 'धमाल'। आदित्य ठाकरे का लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या में आदित्य ठाकरे का स्वागत करने के लिए महाराष्ट्र से करीब 1200 शिवसैनिक भी अयोध्या पहुंच चुके थे

Updated : 16 Jun 2022 8:36 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top