भारत में पिछले 24 घंटों में Corona Virus के 7,447 नए मामले आए, 7,886 की हुईं रिकवरी
X
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (corona virus disease) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। आज सुबह जारी आकंड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,447 नए मामले आए, 7,886 रिकवरी हुईं और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
(corona virus disease ) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,447 नए मामले आए, 7,886 रिकवरी हुईं और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, २०२१
कुल मामले: 3,47,26,049
सक्रिय मामले: 86,415
कुल रिकवरी: 3,41,62,765
कुल मौतें: 4,76,869
कुल वैक्सीनेशन: 1,35,99,96,267 pic.twitter.com/S6kHNR0MfIवहीं अभी तक देशभर में पूरे मामलों की बात करें तो #COVID19 के कुल मामले: 3,47,26,049 सक्रिय मामले: 86,415 कुल रिकवरी: 3,41,62,765 कुल मौतें: 4,76,869 कुल वैक्सीनेशन: 1,35,99,96,२६७
कुल मामले: 3,47,26,049 सक्रिय मामले: 86,415
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,59,932 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,15,07,694 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2021
कुल मामले: 1,39,227
सक्रिय मामले: 2,530
कुल डिस्चार्ज: 1,36,167
कुल मौतें: 530 pic.twitter.com/NapdokAcOH
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कुल मामले: 1,39,227 सक्रिय मामले: 2,530 कुल डिस्चार्ज: 1,36,167 कुल मौतें: ५३०
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,59,932 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,15,07,694 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/gknd9QtBjl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2021
राज्य सरकार लगातार लोगों को सावधानी बरतने को लेकर निर्देश जारी कर रही है
कोरोना वायरस को लेकर अब भी राज्य सरकार लगातार लोगों को सावधानी बरतने को लेकर निर्देश जारी कर रही है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी कई राज्यों में एक बार फिर से जागरुकता फैलाई जा रही है।
ओमिक्रॉन वायरस के कुल 83 मामले
इस नए वेरिएंट के कर्नाटक में 5 नए मामले मिले हैं। वहीं अब पूरे देशभर में ओमिक्रॉन वायरस के मामलों की बात करें तो कुल 83 मामले हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं। यहां 32 केस सामने आए हैं।
"Ultimately, the #COVID19 pandemic will end, but we will still be left with many of the same challenges we had before: poverty, climate change, racism, inequality and many of the other shared threats we face"-@DrTedros
— World Health Organization (WHO) (@WHO) December 16, 2021
ओमिक्रॉन वायरस के कुल 83 मामले
इस नए वेरिएंट के कर्नाटक में 5 नए मामले मिले हैं। वहीं अब पूरे देशभर में ओमिक्रॉन वायरस के मामलों की बात करें तो कुल 83 मामले हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं। यहां 32 केस सामने आए हैं।