Home > ट्रेंडिंग > कोरोना : वॉर्डबॉय ने मृतक के अंगूठे का इस्तेमाल कर किया ये काम

कोरोना : वॉर्डबॉय ने मृतक के अंगूठे का इस्तेमाल कर किया ये काम

कोरोना : वॉर्डबॉय ने मृतक के अंगूठे का इस्तेमाल कर किया ये काम
X

जालना : कोरोना के बढ़ते प्रचलन के कारण, कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कई लोगों जान ले ली है । इससे भी बुरा यह है कि कुछ लोग अभी भी गिद्धों से बदतर व्यवहार कर रहे हैं। यह घटना जालना के एक सरकारी कोविड अस्पताल की है जो की मानवता को शर्मशार करती है अस्पताल के वार्ड बॉय ने मृत कोरोना के मरीज के अंगूठे का इस्तेमाल कर 'फोन पे' ऐप के माध्यम से अपने खाते में पैसे जमा किए हैं। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की हरकत की है।

कचरू पिंपराले एक मृत कोरोना रोगी का नाम है। कुछ दिनों पहले कचरू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद उन्हे जालना के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पिंपराले की मृत्यु के कुछ घंटों बाद, परिवार ने देखा कि उनके खाते से कुछ पैसे ट्रांसफर किए गए थे। बैंक स्टेटमेंट और मोबाइल डिटेल की जांच करने के बाद परिवार ने देखा कि 6,800 रुपये का कचरू पिंपराले के मोबाइल से 'फोनपे 'ऐप के जरिए उसके अंगूठे के निशान से पैसे ट्रांसफर किए गये है। परिवार को शक हुआ क्योंकि कचरू की मौत तो सुबह 6 बजे हो गई थी ऐसे मे दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच उनके खाते से पैसे कैसे ट्रांसफर हुए। जब मोबाईल जांच की तो पता चला की मोबाईल अस्पताल मे ही था और वार्ड बॉय ने ही पैसे ट्रांसफर किए थे ।

Updated : 26 April 2021 4:49 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top