'लगता है दुनिया को अलविदा कहने का समय करीब आ गया है'आखिर सचिन वजे ने वाट्सअप पर क्यों लिखा इमोशनल मैसेज
NIA ने पूछताछ के लिए बुलाया,बढ़ सकती है वजे की मुश्किलें
X
मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी गाड़ी मिलन और गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन का आत्महत्या करना ये बात किसी को हजम नहीं हो रही क्योंकि इस कड़ी से एक बड़ा नाम जुड़ा हुआ है और वो है सचिन वाजे. इस पुरे मामले ने इतना तुल पकड़ लिया है की मनसुख हिरेन की आत्महत्या को लेकर परिवार और विरोधी पार्टियों ने सचिन वाजे पर ह्त्या का आरोप लगाया है और इस पुरे माले की जांच एटीएस के साथ साथ एनआईए के हाथ में है और अब एटीएस के एनआईए ने सचिन वाजे को पूछताछ के लिए बुलाया है।
सचिन वाजे जानता था की उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाने वाला है इसलिए वाजे में अपने वाट्सअप स्टेटस पर लिखा है की 'लगता है दुनिया को अलविदा कहने का समय नजदीक' और लिखा है कि इतिहास एक बार फिर से दोहराया जाएगा, मेरे साथी अधिकारी गलत तरीके से मुझे फंसाने में लगे है। सचिन वाजे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक इमोशनल मैसेज लिखा है. जिसमें उन्होंने साल 2004 में हुई अपनी गिरफ्तारी का जिक्र किया है. इस मामले में अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है.
ख्वाजा यूनुस की हत्या के मामले में सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई थी. इसके चलते उन्हें अपनी सर्विस छोड़नी पड़ी थी यही वजह है की वाजे को डर है की उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया है वाजे ने ये भी लिखा है की पहले की तुलना में इस बार स्थिति अलग है उस वक्त मेरे पास 17 साल की आशा थी, संयम था, जिंदगी और सर्विस भी थी. लेकिन अब मेरे पास ना 17 सालों की जिंदगी है, ना सर्विस और ना ही जिंदा रहने का धैर्य. मुझे लगता है कि दुनिया को अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है.वैसे तो सचिन वाजे को उसके उच्च अधिकारियो ने व्हाट्सप्प स्टेटस डिलीट करने कहा है लेकिन अब सचिन ने जिस तरह से गिरफ्तारी की आशंका जताई है उसको लेकर चारो और चर्चा है की आखिर वाजे ने ऐसा क्यों कहा ....