Home > ट्रेंडिंग > अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबीयत बिगड़ी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबीयत बिगड़ी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबीयत बिगड़ी
X

मुंबई: बीती रात इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में एडमिट किया। इकबाल कासकर के खिलाफ कई मामले दर्ज है और इस समय जुडिशल कस्टडी में है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में था। इकबाल मुंबई के विशेष PMLA कोर्ट में पेशी के दौरान हुई न्यायिक हिरासत के बाद ठाणे जेल में रखा गया था।


स्थानीय अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज धन शोधन के एक मामले में इकबाल कासकर के खिलाफ बुधवार को पेशी वारंट जारी किया था. पेशी वारंट जारी करते हुए विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने कहा था कि आरोपी को शहर से यहां लाने और 18 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश करने की पूरी व्यवस्था ईडी द्वारा की जाएगी. अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी रंगदारी के मामलों में उसे फिर से वापस भी भेजेगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड में धन के लेनदेन, अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में मुंबई में कई जगहों की छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 जगहों की तलाशी ली थी जिसमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाऊद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े इत्यादि भी शामिल थे। यह कार्रवाई धन शोधन निषेध कानून (PMLA) के तहत की गई थी।


इसी बीच ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी उसे ईडी की हिरासत से पूछताछ के लिए कुछ दिनों के लिए कस्टडी में लिया था फिर जेल भेज दिया था। ईडी का यह मामला हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित था। एनआई ने इकबाल कासकर पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। इससे पहले ठाणे एंटी हफ्ता विरोधी पथक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार गिरा था, मुंबई के नागपाड़ा से लेकिन शर्मा खुद एंटीलिया मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है।




Updated : 21 Aug 2022 11:44 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top