Home > न्यूज़ > यूट्यूबर एलविश यादव हुए अरेस्ट

यूट्यूबर एलविश यादव हुए अरेस्ट

यूट्यूबर  एलविश यादव  हुए अरेस्ट
X

YouTuber Elvish Yadav

बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एलविश यादव सुर्खियों में आ गए है | मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है |दरअसल, एलविश यादव नोएडा में विदेशी लड़कियों और जहरिले सांपों के साथ रेव पार्टी करते हुए नजर आ रहे थे | जिसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया | जिस जगह रेव पार्टी की जा रही थी , उस जगह पुलिस को 5 कोबरा बरामद हुए और साथ ही सांप का जहर भी मिला | इस मामले को लेकर भाजपा की सांसद मेनका गांधी ने एलविश यादव की गिरफ्तारी की मांग की है और साथ में यह भी कहा , "कि ये जो बंदा है , इस पर हमारी पहले से ही नजर थी | ये जो रिकॉर्ड करता है , उसमें ये सारे सांप पहनता है और ये सांपों को बेचता भी था | यह आदमी टीरपी (TRP) बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है |" एलविश यादव की सफाई देने के बाद सांसद मेनका गांधी ने कहा , कि अगर वह बेगुनाह है, तो फरार क्यों है ?

Updated : 3 Nov 2023 10:18 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top