यूपी में लड़कियों को छेड़ने वालों के पोस्टर गली-गली चिपकाएगी योगी सरकार
X
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार का ऐलान है कि महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के पोस्टर शहर में लगाए जाएंगे. सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद भी योगी सरकार ने ऐसा ही कदम उठाया था. उस समय सरकार ने सड़कों पर हिंसा के दौरान सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों का पोस्टर लगाया था.
अब, नए फैसले से उत्तरप्रदेश की योगी सरकार महिलाओं से छेड़खानी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिख रही है. योगी सरकार महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई के लिए ‘मिशन दुराचारी’ चलाएगी. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पुलिसकर्मियों को कार्रवाई का अधिकार दिया जाएगा. शहर के चौक-चौराहों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. वो संदिग्धों पर नजर रखेंगी और ऑन द स्पॉट कार्रवाई भी करेंगी.
राज्य में महिला अपराध के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार का फैसला अहम माना जा रहा है. राज्य सरकार ने छेड़खानी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अपराधियों और छेड़खानी करने वालों के पोस्टर लगाने को भी कहा है.