Home > न्यूज़ > YO YO Test: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, अगर 8 मिनट में 2 KM नहीं दौड़े खिलाड़ी, तो कटेगी सैलरी

YO YO Test: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, अगर 8 मिनट में 2 KM नहीं दौड़े खिलाड़ी, तो कटेगी सैलरी

YO YO Test: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, अगर 8 मिनट में 2 KM नहीं दौड़े खिलाड़ी, तो कटेगी सैलरी
X

जेंटलमैन गेम कहा जाने वाला क्रिकेट अब पूरी तरह बदल चुका है. अब खिलाड़ियों को गेंद और बल्ले के हुनर अलावा फिटनेस को बेहतर रखना होता है. फिटनेस को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड का कहना है कि अगर खिलाड़ी यो यो टेस्ट में पास नहीं होता है तो उसकी सैलरी काट ली जाएगी. बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए नए साल से पैमाने तय कर दिए है.

फिटनेस को लेकर काटी जाएगी सैलरी

बोर्ड की गाइडलाइन्स में साफ साफ कहा गया है कि अगर खिलाड़ी फिट नहीं पाए गए तो उनकी सैलरी काट ली जाएगा. गाइडलाइन्स में कहा गया है कि अगर खिलाड़ी 8.35 से 8.55 मिनट में 2 किलोमीटर दौड़ता है तो कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से उसकी जो सैलरी तय है उसे काट लिया जाएगा.

बोर्ड ने सलेक्शन को लेकर तय किए पैमाने

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इतना ही नहीं टीम में सलेक्शन के लिए खिलाडियों के लिए पैमाना तय किया है. बोर्ड का कहना है कि अगर कोई खिलाड़ी 8.10 मिनट में 2 किलोमीटर दौड़ता है तो उसका टीम में सलेक्शन हो सकेगा. खिलाड़ियों का पहला फिटनेस टेस्ट 10 जनवरी को किया जाएगा. हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज महेला जयवर्धने को टीम का सलाहकार नियुक्त किया है. महेला टीम में बदलाव लाने में जुटे हुए है.

Updated : 20 Dec 2021 9:34 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top