Home > न्यूज़ > जी हां, सांसदों के कटेंगे 30 फीसद वेतन, चूंकि बात यह थी

जी हां, सांसदों के कटेंगे 30 फीसद वेतन, चूंकि बात यह थी

जी हां, सांसदों के कटेंगे 30 फीसद वेतन, चूंकि बात यह थी
X

नयी दिल्ली। संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2020 लोकसभा में पारित हो गया. लोकसभा में संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में संसद सदस्यों के वेतन, भत्ता एवं पेशन संशोधन विधेयक 2020 को पेश किया था. अब यह विधेयक संसद सदस्यों के वेतन, भत्ता एवं पेंशन अध्यादेश 2020 का स्थान लेगा,

इस अध्यादेश को छह अप्रैल को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली थी और इसे दूसरे दिन ही लागू कर दिया गया, उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान कुछ फैसले तुरंत लेने जरूरी थे. अगले एक साल तक यह कटौती की जाएगी. इसके अलावा राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, राज्‍यों के राज्‍यपालों ने स्‍वेच्‍छा से अपने वेतन में कटौती का फैसला किया है.यह रकम भारत की संचित निधि में जमा होगी. अब सासंदों की सैलरी एक लाख में से 30 प्रतिशत की कटौती के बाद उनको हर महीने अगले एक साल तक 70 हजार रुपये मिलेंगे।

Updated : 15 Sep 2020 1:43 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top