Home > न्यूज़ > World Cup Final 2023 : इन वजहों से जितेगी टीम इंडिया वर्ल्ड कप

World Cup Final 2023 : इन वजहों से जितेगी टीम इंडिया वर्ल्ड कप

World Cup Final 2023 : इन वजहों से जितेगी टीम इंडिया वर्ल्ड कप
X

World Cup Final 2023: Team India

टीम भारत (Team India) अब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है | इसके पहले भी टीम भारत (Team India) ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप (World Cup) अपने नाम किया था | लेकिन वही , सेमीफाइनल की बात करे तो , टीम भारत (Team India) 7 बार सेमीफाइनल में खेल चुकी है , जिसमें टीम भारत (Team India) को 3 बार जीत और 4 बार हार का सामना करना पड़ा है | आइए चलिए जानते है , आखिर क्या है ऐसी कौन-सी वजह जो टीम भारत को 2023 का वर्ल्ड कप चैंपियन बनाती है |

बिना प्रेशर के खेल रही है टीम इंडिया (Team India)

भारतीय टीम (Team India) ने अब तक इस साल 7 में से 7 मुकाबले जीतते आई है | सभी मैच टीम भारत बिना प्रेशर के खेलती दिखी है | चाहे वो , मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका (Sri Lanka), नीदरलैंड (Netherlands), अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसी टीम के साथ हो | भारत हमेशा बिना प्रेशर के मैच खेलते दिखी है |

शानदार बॉलिंग और बेटिंग

बात, करें बॉलिंग- बेटिंग की तो , भारतीय टीम तेज बॉलिंग और शानदार बेटिंग खिलाड़ी है | रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), केएल राहुल (KL Rahul)जैसे शानदार ब्बलेबाज है | वही , अगर तेज गेंदबाज की बात तो मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj), कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऐसे खिलाड़ी हैं | जिन्होने , सभी मैचों में हर बार अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है |

हर मैच में निभा रहे है , अपना अलग प्रदर्शन

टीम भारतीय खिलाड़ी हर मैच के अलग-अलग मैच विनर नजर आ रहे है | जैसे की शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका (Sri Lanka) का खिलाफ अच्छी बैटिंग करते हुए नजर आए | जडेजा (Jadeja )ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ | मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैच विनर बनकर सामने आ रहे है |

गुरुवार 16 नवंबर ,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia and South Africa) के टीमों का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा | दोनों टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे | लेकिन वही कल के मैच की बात करें , जो भारत वर्सेस न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला गया था | जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50वें शतक का रिकॉर्ड बनाकर सचिंन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया | तो वही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के सात विकेट भी उतने ही महत्वपूर्ण साबित हुए | भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 70 रन से हराकर विश्व कप फाइनल (World Cup Final) में प्रवेश किया। कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के तूफानी 105 रन की मदद से भारत ने वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए, जहां भारतीय टीम (Indian team) ने 2011 में अपनी दूसरी और आखिरी 50 ओवर की विश्व कप ट्रॉफी (world cup trophy) जीती थी। जवाब में, न्यूजीलैंड (New Zealand), जिसने 2019 टूर्नामेंट में भारत (India) को इसी सेमीफाइनल मैच में हराया था, 49वें ओवर में 327 रन पर ढेर हो गई और डेरिल मिशेल (Deryl Mitchell) की 134 रनों की बेहतरीन पारी व्यर्थ साबित हुई।कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में ऑस्ट्रेलिया वर्सेस दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) टीमों के बीच जो मैच जीतेगा, वह टीम भारत के साथ भिड़ेगी और यह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा।

Updated : 16 Nov 2023 7:41 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top