Home > न्यूज़ > G20 के सम्मेलन के दौरान "रघु पति राघव राजा राम" के गीत में हटाया गया 'अल्लाह' शब्द , एडिटेड विडियो वायरल

G20 के सम्मेलन के दौरान "रघु पति राघव राजा राम" के गीत में हटाया गया 'अल्लाह' शब्द , एडिटेड विडियो वायरल

G20 के सम्मेलन के दौरान रघु पति राघव राजा राम के गीत में हटाया गया अल्लाह शब्द , एडिटेड विडियो वायरल
X

भारत में आयोजित हुए G20 के सम्मेलन में सोशल मीडिया पर आए विदेशी मेहमानो द्वारा महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजली अर्पित करने का विडियो शेयर किया जा रहा है | इस शेयर विडियो में ये दिखाया जा रहा है , कि मेहमानो द्वारा महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पीछे बैकग्राउंड पर "रघु पति राघव राजा राम" का भजन चल रहा है , लेकिन इस भजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अल्लाह' शब्द निकाल दिया है | ऐसा दावा किया जा रहा है |

ट्विटर पर शालिनी सेठ नामक यूजर ने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा कि , "वाह मोदी जी वाह , भारत वासियों को सही भजन सुनाने और वो भी राजघाट से हर एक हिंदू के दिल से धन्यवाद |

ध्यान से सुनिए शब्द जो कि किसी ओर की देन थी हटा कर सही भजन बजवाया गया | और क्या चाहिए | जय हो सनातन धर्म की |"

मुकुंद नाम के यूजर ने भी विडियो को ट्विट करते हुए ऐसा दावा किया है |




इसके बाद ट्विटर यूजर अनुप कुमार सिंह ने भी इस दावे के साथ विडियो शेयर किया |




Fact Check

सोशल मीडिया पर शेयर विडियो के बैकग्राउंड में मौजूद "रघु पति राघव राजा राम" के भजन और उसके साउंड इफेक्ट को ध्यान से सुनने पर ही विडियो एडिटेड लगता है | अधिक जानकारी पाने के लिए G20 के सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों द्वारा राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजली अर्पित करने का विडियो यूट्यूब पर सर्च किया | विडियो मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर 9 सितंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला |

जब पुरे विडियो को ध्यान से देखा और गोर से सुना तो पाया कि , जब G20 के सम्मेलन में आए राष्ट्रध्यक्ष और विदेशी मेहमान जब महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचते है , तब बैकग्राउंड पर

"वैष्णव जन तो तेने रे कहिए जो पीड़ पराई जाने रे" संगीत चल रहा था | जब सभी लोगो ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजली अर्पित कर दी और वहंॉ से जाने लगते है , तो बैकग्राउंड में "रघु पति राघव राजा राम" का भजन चलता है और इस पर गौर करने वाली बात यह है , कि वीडियो के 7 मिनट 39 सेकेंड पर "ईश्वर अल्लाह तेरो नाम , सबको सन्मति दे भगवान" वाली लाईन भी आती है | यानि की शेयर हो रही विडियो में झुठा दावा किया जा रहा है , कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर विदेशी मेहमानों के सामने गाए जा रहे भजन मे से 'अल्लाह' शब्द निकाल दिया है |

NDTV के यूट्यूब चैनल पर भी G20 के सम्मेलन मे आए विदेशी मेहमानों द्वारा महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजली अर्पित करने का पूरा प्रसारण मौजूद है | उसमे भी 1 घंटे 39 मिनट 15 सेकेंड पर सुना जा सकता है , कि "रघु पति राघव राजा राम" के भजन मे "ईश्वर अल्लाह तेरो नाम , सबको सन्मति दे भगवान" वाली लाईन आती है |

कुल मिलाकर बात यह हुई कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने झूठा दावा करके वीडियो को शेयर किया जा रहा है , कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 के सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानो द्वारा महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजली अर्पित करने के दौरान भजन से 'अल्लाह' शब्द को हटा दिया है |

Updated : 16 Sept 2023 1:32 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top