Home > न्यूज़ > तेलंगना में महिलाओं को हर माह मिलेगें 4 हजार रुपए

तेलंगना में महिलाओं को हर माह मिलेगें 4 हजार रुपए

तेलंगना में महिलाओं को हर माह मिलेगें 4 हजार रुपए
X


फिलहाल देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों का माहौल गरमाया है | ऐसे में नेताओं को ओर से मतदाताओं को लुभानें के कई प्रयास किए जा रहे है | कांग्रेस के नेता तथा सांसद राहुल गांधी ने भी तेलंगना की महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है |

राहुल गांधी गुरुवार को कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा बैराज के पास अंबातीपल्ली गांव में एक महिला सभा को संबोधित कर रहे थे | उन्होने कहा, कि अगर तेलंगाना में 30 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में काग्रेंस सत्ता में आई तो राज्य में महिलाओं को सामाजिक पेंशन , रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी तथा मुफ्त बस यात्रा जैसे कदमों के तहत पर महीने में 4,000 रुपए का लाभ हो सकता है |आगे उन्होने यह भी कहा कि, कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव द्वारा कथित रुप से लूटे गए सभी धन को लौटाने का फैसला किया है | " मुख्यमंत्री की लूट से तेलंगाना की महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है | कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई राशि आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है |"

Updated : 2 Nov 2023 2:51 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top