कांग्रेस के बिना इस देश में विपक्ष का एक भी पन्ना हिल नहीं सकता- संजय राउत
Xcourtesy social media
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चायें जोरों पर हैं।
वास्तव में इस मुलाकात का उद्देश्य क्या था? वास्तव में क्या चर्चा हुई? इसको लेकर सभी में उत्सुकता थी. संजय राउत ने भी बैठक के बाद मीडिया को सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, संजय राउत का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बता रहे हैं कि राहुल गांधी ने इस बैठक में क्या कहा, साथ ही उन्होंने इसमें राहुल गांधी और कांग्रेस की तारीफ भी की है.
संजय राउत ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी से चर्चा की. मैं राहुल गांधी से इस पर चर्चा कर रहा हूं क्योंकि वह देश के मुख्य विपक्षी दल के मुख्य नेता हैं और कांग्रेस के बिना विपक्ष का एक भी पन्ना इस देश में नहीं चल सकता. . फिर कोई कुछ भी बोल दे। आज भी हर गांव में कांग्रेस है। फिर चुनाव में कुछ भी नतीजे आयें। लेकिन पूरे देश में एक ही पार्टी है जो खड़ी है, एक है शिवसेना और दूसरी है कांग्रेस।"
After meeting @RahulGandhi Shivsena leader @rautsanjay61 speaks…
— Raju Parulekar (@rajuparulekar) October 5, 2021
पहले महाराष्ट्र में अब भारत में#आँधी_आयेगी pic.twitter.com/dqSCpYzBwS
साथ ही वह इस वीडियो में कहते हैं, ''राहुल गांधी ने मुझसे खुलकर बात की. हम दोनों एक स्वभाव के लोग हैं. दोनों खुलकर बोलते हैं. हम दोनों की अच्छी बनती है। राहुल गांधी ने कहा, "जैसा आपने कहा, तूफान आएगा तो तूफान आयेगा ही" संजय राउत ने कहा।