मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने काफी टफ स्टैंड लिया है। उन्होंने कई मौकों पर सुशांत की मौत को सुसाइड मानने से इनकार किया है। सिर्फ यही नहीं उन्हें सुशांत की मौत में नेपोटिज्म बड़ी वजह लगती है। इसी कड़ी में हाल ही में दिए इंटरव्यू में कंगना ने सुशांत मामले में कई चौंकाने वाली बातें कही थीं, अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी, कंगना की मदद को आगे आए हैं। कंगना रनौत ने कुछ समय पहले कहा था कि वे अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस करने को तैयार हैं, अगर सुशांत मामले में उनके बताए तथ्य गलत साबित होते हैं, कंगना ने नेपोटिज्म पर तो तीखी प्रतिक्रिया दी ही थी, इसके अलावा उन्होंने यहां तक कहा था कि पुलिस ने अभी तक बॉलीवुड के एक तबके से पूछताछ की ही नहीं है. अब कंगना ने तो ये सब एक इंटरव्यू में कहा था, लेकिन बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को उनका ये अंदाज पसंद आ गया है। सुब्रमण्यम के वकील इशकरण ने जानकारी दी है कि नेता कंगना की कानूनी रूप से मदद करने को तैयार हैं, ट्वीट में बताया गया है- डॉ. स्वामी ने पहले ही कहा है कि अगर कंगना की टीम को पुलिस को स्टेटमेंट देते समय किसी कानूनी सपोर्ट की जरूरत है, तो मैं वो देने को तैयार हूं।
कंगना रनौत की कानूनी मदद करेंगे सुब्रमण्यम स्वामी?
Team MaxMaharashtra Hindi | 19 July 2020 10:13 AM GMT
X
X
Updated : 19 July 2020 10:13 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire