Home > न्यूज़ > राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा क्या?

राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा क्या?

राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा क्या?
X

शरद पवार ने केंद्र सरकार की उड़ाई खिल्ली

मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें ये फैसला करना होगा क्या सबसे ज्यादा जरूरी है। कोरोना को खत्म करने के लिए पहले सरकार को काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा। फिलहाल सरकार लॉकडाउन से अर्थव्यवस्ता को हुए नुकसान पर ध्यान दे. अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है। शरद पवार का बयान ऐसे वक्त पर आया है। जब चर्चा है कि पीएम मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं। शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई थी। इस बैठक में इस पर चर्चा की गई कि भूमि पूजन की तारीख क्या हो.चर्चा ये भी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है. हालांकि सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री 5 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं. अभी इस तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Updated : 19 July 2020 7:40 PM IST
Next Story
Share it
Top