Home > न्यूज़ > बेंच करेगी अनिल देशमुख की ईडी जांच का फैसला?

बेंच करेगी अनिल देशमुख की ईडी जांच का फैसला?

बेंच करेगी अनिल देशमुख की ईडी जांच का फैसला?
X

courtesy social media

मुंबई उच्च न्यायालय का एक बेंच राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की ईडी जांच का फैसला करेगी. मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट के किसी जज या बेंच के सामने होनी चाहिए. इसका फैसला आज जज संदीप शिंदे ने दिया है.

देशमुख को ईडी ने सचिन वाझे मामले के बाद कथित तौर पर हप्तावसुली में 4.7 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए पांच बार बुलाया था. देशमुख अब तक अपनी तब्यित का कारण देकर पूछताछ से बचते रहे हैं. दूसरी ओर, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और अब हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर ईडी द्वारा दर्ज की गई एफआयआर को रद्द करने की मांग की है.

याचिका की सुनवाई किसी जज या बेंच के सामने होनी चाहिए. आज ही इस पर निर्णय लिया गया. जज संदीप शिंदे ने स्पष्ट किया कि सुनवाई बेंच के समक्ष होगी.

अनिल देशमुख के वकीलों ने कहा कि एक सदस्य बेंच के समक्ष सुनवाई उचित है. ईडी के वकीलों ने मांग की थी कि बेंच इस पर सुनवाई करे. इसका कोर्ट की रजिस्ट्री ने विरोध किया था. इसके बाद सुनवाई की गई. जज शिंदे ने कहा कि बेंच के लिए यह उचित है कि वह एफआयआर को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करे.

Updated : 14 Sep 2021 11:00 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top