Home > न्यूज़ > उदयपुर कन्हैयालाल मामले में राजस्थान सरकार ने उनके दोनों बेटों को दी सरकारी नौकरी, महाराष्ट्र अमरावती उमेश कोल्हे मामले में महाराष्ट्र सरकार की चुप्पी जारी!!

उदयपुर कन्हैयालाल मामले में राजस्थान सरकार ने उनके दोनों बेटों को दी सरकारी नौकरी, महाराष्ट्र अमरावती उमेश कोल्हे मामले में महाराष्ट्र सरकार की चुप्पी जारी!!

उदयपुर कन्हैयालाल मामले में राजस्थान सरकार ने उनके दोनों बेटों को दी सरकारी नौकरी, महाराष्ट्र अमरावती उमेश कोल्हे मामले में महाराष्ट्र सरकार की चुप्पी जारी!!
X

उदयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने उदयपुर कांड में मारे गए कनैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी है। कार्मिक विभाग ने यश तेली को कोषालय कार्यालय (ग्रामीण) उदयपुर में कनिष्ठ सहायक तथा तरुण कुमार तेली को उदयपुर में ही कोषालय कार्यालय (नगर) में कनिष्ठ सहायक नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब नरसंहार के पीड़ितों के परिजनों से मिलने उदयपुर पहुंचे तो उन्होंने मृतक कनैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।



इससे पहले बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में उदयपुर कांड में मारे गए कनैयालाल के बेटों को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए नियमों में ढील देने समेत कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में उदयपुर आतंकी घटना में शहीद हुए कन्हैयालाल तेली के पुत्र यश तेली और तरुण कुमार तेली को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।



कनैयालाल की पिछले महीने हत्या कर दी गई थी। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्यों ने गला दबाकर हत्या कर दी। इस तरह का एक मामला उदयपुर के बाद महाराष्ट्र में भी आया उमेश कोल्हे जिसको लेकर काफी सरगर्मी मची जांच एनआईए को सौंपी गई तर्क वहीं निकल कर उदयपुर की घटना का लेकिन इस बीच दो सरकारे बदली दूसरी सरकार आ गई अब देखना यह होगा कि कोल्हे परिवार को न्याय के साथ क्या परिवार को सरकार देती है मदद!!

Updated : 13 July 2022 3:58 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top