Home > न्यूज़ > सोनू सूद के पास इतना पैसा आया कहां से?

सोनू सूद के पास इतना पैसा आया कहां से?

सोनू सूद के पास इतना पैसा आया कहां से?
X

@Manoj chandeliya

शिवसेना के बाद राज ठाकरे ने भी उठाए सवाल

मुम्बई। लॉकडाउन के दौरान उत्तरभारतीय मजदूरों की मदद को लेकर अभिनेता सोनू सूद काफी चर्चा में रहे और सोनू का यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सोनू ने देश के भीतर ही नही, बल्कि विदेशों में फंसे छात्रों की भी मदद की है और यहीं नहीं सोनू ने कभी फुटपाथ पर रहने वाले को घर दिया है तो कभी किसी जरूरतमंद किसान को ट्रैक्टर दिया।

सोनू इस तरह की कितनी अनगिनत मदद की हैं जिसका अंदाज भी नही लगा सकते, लेकिन सोनू जिस तरह से काम कर रहे हैं राजनीतिक पार्टियों की सोनू पर बराबर नजर टिकी हैं। ऐसे में अब शिवसेना के बाद सोनू सूद के काम पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने उंगली उठाई हैं। राज ठाकरे ने कहा है कि सोनू मदद तो कर रहा है और मदद हर कोई करना चाहता है, लेकिन सोनू के पास इतना पैसा आया कहां से। खैर आनेवाले दिनों में ये पता चल ही जायेगा।

‌राज ठाकरे के पहले ठीक इसी तरह के सुर शिवसेना के थे, लेकिन उसके बाद सोनू ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मातोश्री में जाकर मुलाकात की और ये बताया कि कोई विवाद नही है, वह निष्पक्ष रूप से जनता की सेवा कर रहे हैं। लेकिन क्या अब सोनू सूद राज ठाकरे से मिलकर भी अपनी सफाई पेश करेंगे।

क्योंकि सोनू ने बड़े पैमाने पर अपने जन्मदिन पर परप्रांतियों को नौकरी देने की घोषणा की है। ऐसे में राज ठाकरे से सोनू सूद जरूर मिल सकते हैं और मराठी मानुस को भी नौकरी देने की अगर बात करे तो चौकिएगा नहीं।

Updated : 1 Aug 2020 7:17 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top