जनगणना कब होगी ? जातिगत जनगणना कराई जाएगी की नही कराई जाएगी ?- डिंपल यादव ने पुछे सवाल
X
समाजवादी पार्टी की सासंद डिंपल यादव ने संसद में कहा , समाजवादी पार्टी की हमेशा से यह मांग रही है , कि पिछड़ा वर्ग महिला तथा असंख्यक महिला का भी इसमें सम्मिलित किया जाए | इसमें उनको आरक्षण दिया जाए | लोकसभा और विधानसभा में तो यह बिल लागू होगा , लेकिन हम यह पूछना चाहते है , कि राज्यसभा और विधानसभा परिषद में भी लागू होगा की नही लागू होगा ? 13 साल से यह बिल अटका हुआ था और लगभग एक दशक पूरा होने जा रहा है भाजपा की सरकार को और इस एक दशक में होने जा रहा है , तब सरकार को महिलाओं की याद आई है | तो आखिर क्यों जब से 10 वर्ष पुरे होने जा रहे है , तब सरकार को महिलाओं की याद आई है ? मेरा यह सवाल है , कि आनेवाले चुनाव में यह लागू हो पाएगा या नहीं लागू हो पाएगा ? और जो विधानसभा के भी चुनाव 5 राज्यों में होने जा रहे है , उसमें यह लागू हो पाएगा कि नहीं पाएगा ?
सवाल यह भी है , कि जनगणना कब होगी ? यह सरकार जातिगत जनगणना कराई जाएगी की नही कराई जाएगी ? परीसीमन कब होगा ? और परीसीमन के आधार पर ही महिलाओं को आरक्षण मिला जाएगा | प्रधानमंत्री जी ने कहा था , कि हमें सिद्धि की बात करी थी , तो साधना से ही सिद्धि की प्राप्ति होती है और असली साधना तभी होगी जब महिलाओं को उनका पुर्ण आरक्षण देंगे | जब हम OBC महिलाओं को इसमें शामिल करेंगे | जब हम ST , SC महिलाओं को इसमें शामिल करेंगे और जब हम अल्पसंख्यक महिलाओं को भी इसमें सम्मिलित करेंगे | क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी खुद 3 तलाक का बात करते है , तो मुझे पुरा भरोसा है , कि इसमें अल्पसंख्यक महिलाओं का भी मान और पक्ष रखा जाएगा | जहॉ आज हम बात कर रहे है महिला विधेयक बिल की तो
पुनर्मूल्यांकन के बिना मूल्यांकन संभव नहीं है और मूल्यांकन के हमारे देश में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि OBC महिलाओं को उनका आरक्षण मिले | SC, ST महिलाओं को उनका आरक्षण मिले और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी उनका आरक्षण मिले। मुझे पुरा भरोसा है सरकार पर कि समाजवादी पार्टी की मांग है वो इस श्रवण भी करेंगी और मनन भी करेगी और इसका निदिध्यासन भी करेंगी | मुझे पुरी उम्मीद है , कि हमारी पिछड़ा वर्ग महिलाओं जो बहोत पिछड़ी है , जो पिछड़ेपन से गुजर रही है |
डिंपल यादव ने निशिकांत दुबे की बात रखते हुए कहा कि - जैसा निशिकांत दुबे जी ने कहा था कि वो महिलाओं का दर्द समझते है , तो उनको पिछड़ी महिलाओं का भी दर्द समझना होगा | मेरा अनुरोध है , कि आप हमारे माननीय सदस्य को कहिए कि , वह किसी भी सदस्य का नाम जो सदन में मौजूद नहीं है वो ना ले और आनेवाली कार्यवाही में भी ना ले |