Home > न्यूज़ > जब पूरा ठाकरे परिवार वर्षा बंगले से निकला और मातोश्री पहुंचा, उसकी पूरी कहानी महाराष्ट्र मैक्स की जुबानी

जब पूरा ठाकरे परिवार वर्षा बंगले से निकला और मातोश्री पहुंचा, उसकी पूरी कहानी महाराष्ट्र मैक्स की जुबानी

शिवसेना नेताओं की प्रतिक्रिया यह विनायक राउत एकनाथ शिंदे को कडी फटकार

X

मुंबई: फूलों की बारिश.. नारेबाजी हो रही थी हो रही थी जब उद्धव ठाकरे वर्षा से बाहर निकले तो उनके काफिले के साथ सचिन अहिर भी थे, मातोश्री पर पहुंचते ही फिर शिवसैनिकों का नारा आवाज कोणाचा शिवसेनेचा बिना माइक और लाउडस्पीकर के शिवसैनिकों यह जल्लोष था। आदित्य ठाकरे कार से उतरे और मातोश्री के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। लोगों के नारों के बीच और उनके समर्थन से आदित्य ठाकरे ने कई बार हाथ जोड़कर शिवसैनिकों का अभिवादन किया।






अनिल देसाई


मातोश्री के बाहर शिवसैनिकों के नारे के बीच एक मिनट भी नहीं रुके अनिल देसाई सीधे मातोश्री में गए लेकिन अनिल देसाई ने इतना जरूर कहा कि धैर्य रखें महाविकास अघाड़ी सरकार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चलेगी। सब ठीक है सरकार आगे भी उद्धव साहेब के नेतृत्व में चलाया जाएगा। अनिल देसाई ने विश्वास जताया कि जो उठापटक होनी वो हो गई इंतजार करें सब ठीक हो रहा है।




विनायक राउत

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निस्वार्थ भाव से काम कर रहे थे, जो लोग शिवसेना से निकले वो स्वार्थी है, वो ढोंग कर रहे और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि मां भवानी दिखाएगी उनको अपना स्थान जो पार्टी से गद्दारी करके बाहर निकले है। मातोश्री के बाहर शिवसैनिकों में काफी रोष था उनकी प्रतिक्रियाएँ गद्दार शब्द के साथ संबोधन करते हुए एकनाथ शिंदे के प्रति थी। विनायक राउत ने मातोश्री के बाह खडे नारेबाजी करने वाले शिवसैनिकों के नारे को शक्तिप्रदर्शन नहीं पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा करार दी और कहा यह पार्टी के प्रति शिवसैनिकों जल्लोष।विनायक राउत ने आगे कहा कि जितनी गंदगी खानी है खा लो बागियों तुम पार्टी के गद्दारों लिस्ट में शामिल हो गए हो। विनायक राउत ने कहा कि जब तक विश्वासघात हुआ पार्टी... शिवसेना चुप नहीं रही है। पार्टी में फूट डालने और विद्रोह करने वाले बागियों को कभी माफ नहीं किया जाएगा।





शिवसेना बग़ावत मामला

राज्य में और विशेषकर मुंबई में लॉ एंड आर्डर की स्थिति न बिगड़ने पाए इसके लिए मुम्बई पुलिस को अलर्ट किया गया। गृह विभाग ने हर एक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया। खुफिया विभाग ने शिवसेना के बागी नेताओं के घरों पर कार्यकर्ताओं द्वारा निशाना साधने की रिपोर्ट दी ।

Updated : 23 Jun 2022 5:06 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top