Home > न्यूज़ > चुनाव प्रचार करने गए, हंसराज हंस को किसानो के विरोध का करना पडा सामना

चुनाव प्रचार करने गए, हंसराज हंस को किसानो के विरोध का करना पडा सामना

चुनाव प्रचार करने गए, हंसराज हंस को किसानो के विरोध का करना पडा सामना
X

लोकसभा चुनाव के बिच किसानो सरकार के खिलाफ अपने विरोध को ओर तेज कर दिया है, इसका असर पंजाब और हरयाना में ज्यादा देखने को मील रहे है, किसानो के गांव में अगर कोई भाजपा का उम्मीदवार चुनाव प्रचार करने आता है, तो उस उम्मीदवार को उलटे पांव लोटना पडता है।

ताजा किसानो के विरोध किया फरीदकोट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस ने दरअसल, किसानों ने गाड़ी रोक कर हंस से सवाल पूछने की कोशिश की। हंस कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए एक होटल में पहुंचे थे। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक किसानों ने उन्हें घेरने की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही हंस का काफिला बैठक स्थल पर पहुंचा, किसानों ने पहले तो गाड़ी को रोककर सवाल पूछने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने किसानों को हटा दिया।

भाजपा नेताओ का किसानो ने जबरदस्त विरोध किया, हंसराज हंस के खिलाफ नारेबाजी कि और उनसे किसानो की मांग को लेकर आवाज उठाई, एमएसपी को देश भर में लागू कर ने लिए कहां।

Updated : 13 April 2024 1:52 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top