Home > न्यूज़ > अमर सिंह ने बयां किया था दर्द, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसने मुझे ठगा नहीं

अमर सिंह ने बयां किया था दर्द, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसने मुझे ठगा नहीं

अमर सिंह ने बयां किया था दर्द, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसने मुझे ठगा नहीं
X

दिल्ली/मुंबई। राज्यसभा सांसद अमर सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। वह 64 वर्ष के थे। जब अमर सिंह हरिद्वार कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में आयोजित ज्योतिष शोध गोष्ठी में पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी पुरानी यादों और कई किस्सों को साझा किया था। उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसने मुझे ठगा नहीं। जिसकी भी उन्होंने मदद की उन्होंने उनको केवल ठगा।


मुसीबत के समय अमिताभ बच्चन का किया था मदद
महानायक अमिताभ बच्चन से पुराने रिश्तों को लेकर भी अमर सिंह ने बात छेड़ी थी। बताया कि एक समय जब वे अमिताभ के घर बैठे थे तो बैंक के अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की थी। तब उन्होंने अमिताभ की मदद की। अभिषेक बच्चन ने बोनी कपूर और उनकी दोस्ती को लेकर टिप्पणी की थी।

इसके बाद से उन्होंने उस वक्त बच्चन परिवार से रिश्ता खत्म कर लिया था। अमिताभ बच्चन, अखिलेश यादव, सुब्रत राय से लेकर कई नामी राज घरानों से उनके रिश्ते रहे और सभी ने उनका इस्तेमाल किया। मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा था कि वे राजीनति के लिए किसी को भी छोड़ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां को लेकर भी टिप्पणी की थी।

Updated : 1 Aug 2020 7:31 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top