Home > न्यूज़ > व्हाट्सएप चाहता है पेमेंट प्लेटफॉर्म,भाजपा से मिलीभगत> राहुल गांधी

व्हाट्सएप चाहता है पेमेंट प्लेटफॉर्म,भाजपा से मिलीभगत> राहुल गांधी

व्हाट्सएप चाहता है पेमेंट प्लेटफॉर्म,भाजपा से मिलीभगत> राहुल गांधी
X

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका व्हाट्सएप पर नियंत्रण है। इस प्लेटफॉर्म को भारत में भुगतान सेवा शुरू करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार से मंजूरी की आवश्यकता है।

राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, "अमेरिका की टाइम मैग्जीन ने व्हाट्सएप-बीजेपी सांठगांठ का खुलासा किया है। 40 करोड़ भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किया जाया जाने वाला व्हाट्एप से भुगतान सेवा शुरू करने के लिए मोदी सरकार की मंजूरी चाहता है। बीजेपी का व्हाट्सएप पर होल्ड है।

"व्हाट्सएप सोशल मीडिया का स्वामित्व फेसबुक इंक के पास है। 16 अगस्त को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का देश में फेसबुक और व्हाट्सएप पर कब्जा है।राहुल ने यह भी आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए फर्जी खबर और घृणा फैलाकर मतदाताओं को प्रभावित किया जाता है।

राहुल ने इससे पहले मीडिया का हवाला देकर ट्वीट करते हुए कह था, "बीजेपी और आरएरएस फेसबुक और व्हाट्सएप पर भारत में नियंत्रण है। वे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इनके जरिए फर्जी खबर और घृणा फैलाते हैं। आखिरकार अमेरिकन मीडिया फेसबुक पर सच्चाई के साथ सामने आई है।

Updated : 29 Aug 2020 10:36 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top