Home > न्यूज़ > मंडे को भी गिरफ्तारी से बच गई रिया, 8 को क्या होगा?

मंडे को भी गिरफ्तारी से बच गई रिया, 8 को क्या होगा?

मंडे को भी गिरफ्तारी से बच गई रिया, 8 को क्या होगा?
X

मुंबई। रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है। दूसरे दिन की लगभग 7-8 घंटे तक चली पूछताछ खत्म होने के बाद रिया चक्रवर्ती मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस से अपने घर के लिए निकल चुकी हैं। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने तीसरे दिन की पूछताछ के लिए मंगलवार को फिर से ऑफिस बुलाया है।

इस मामले में रिया से रविवार को एनसीबी ने पहली बार करीब छह घंटे की पूछताछ की थी। 28 वर्षीय अभिनेत्री सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचीं। वह पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचीं थी। उनके पास एक बैग भी था। एनसीबी ने कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से उनका आमना-सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ गिरोह में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें।

Updated : 7 Sep 2020 3:21 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top