Home > न्यूज़ > उदयन राजे ने क्या कह दिया कि वो भी कूद पड़े

उदयन राजे ने क्या कह दिया कि वो भी कूद पड़े

उदयन राजे ने क्या कह दिया कि वो भी कूद पड़े
X

मुंबई। नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य उदयन राजे भोसले ने 'जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय भवानी और जय शिवाजी' का नारा लगाते हुए शपथ ग्रहण की थी। इस पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उन्हें समझाया था कि ऐसी नारेबाजी सदन में नहीं होनी चाहिए। अब इस मुद्दे को लेकर महा विकास अघाड़ी के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के 'जय घोष' पर आपत्ति जताने को लेकर खुद उदयन राजे भोसले ने प्रतिक्रिया भी दी है। गुरुवार को उदयन ने कहा,"छत्रपति शिवाजी महाराज का अगर अपमान हुआ होता, तो मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया होता। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कुछ भी गलत नहीं कहा। वह केवल रिकॉर्ड में जाने वाली बातों को बोलने की बात कह रहे थे।" शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। वे बोले, 'यह प्रमाण पत्र कौन देगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों का दिल्ली दरबार द्वारा अपमान किया गया था या नहीं? भाजपा ने इस मुद्दे पर मौन आंदोलन शुरू कर दिया है। संभाजी भिड़े ने अभी तक सांगली-सतारा बंद की घोषणा नहीं की है। जय भवानी! जय शिवाजी!"

Updated : 23 July 2020 7:43 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top