Fact Check दैनिक जागरण ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के खबर की सच्चाई क्या है ?
भारतीय सेना ने फिर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और बताया गया कि, भारतीय सेना के 12 से 15 कमांडो ने जम्मू के रजौरी - पुंछ मे LOC से ढाई किलोमीटर अंदर जम्मू-कश्मीर के कोटला शहर मे जाकर आंतकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया |
XPakistani Surgical Strike fake news
22 अगस्त 2023 को दैनिक जागरण ने राष्ट्रीय संस्करण ने अपने अखबार के पहले पेज पर एक खबर प्रकाशित किया | जिसमे मे यह दावा किया गया, कि भारतीय सेना ने फिर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और बताया गया कि, भारतीय सेना के 12 से 15 कमांडो ने जम्मू के रजौरी - पुंछ मे LOC से ढाई किलोमीटर अंदर जम्मू-कश्मीर के कोटला शहर मे जाकर आंतकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया | इस ऑपरेशन मे 7 से 8 आंतकियों को मार दिया और वापस सलामती से लौट आए |
PIB के अनुसार
इस खबर के बाद PIB ( Press Information Bureau ) ऐजंसी ने फेक्ट चेक करके दैनिक जागरण के सर्जिकल स्ट्राइक के इस दावे को नकारते हुए फर्जी बताया है | दैनिक जागरण के इस दावे से जम्मू के डिफेंस स्पोकस्पर्सन लेफ्टिनेंट कर्नल सुनिल बर्थवाल ने न्यूजलॉन्ड्री को बताया, इस रिपोर्ट मे कोई सच्चाई नही है | क्योंकि उन्होने इस चीज की पुष्टि न तो दिल्ली मे कि और न तो जम्मू के कार्यालय मे संपर्क किया | उन्होने कहा 21 अगस्त को सेना ने बयान जारी किया था, कि बालाकोट मे 2 आंतकी मारे गए थे जो LOC पर एकमात्र सैन्य अभियान था | सभी अखबारो ने इसे छापा है, लेकिन दैनिक जागरण ने इसे एक नया रुप दिया है | सुनिल बर्थवाल कहना है, कि इस गलत रिपोर्ट को लिखने वाले पत्रकार गगन कोहली को सुबह से फोन कर रहे है, लेकिन उन्होने अपना फोन बंद कर रखा है |
दैनिक जागरण ने ऑर्टकिल अपडेट किया
22 अगस्त 12:40AM को दैनिक जागरण ने अपनी वेबसाइट पर खबर चलायी था जिसमे सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया | इस ऑनलाइन आर्टिकल का हेडलाइन था , "भारत ने पाकिस्तान पर फिर कि Surgical Strike , 12 से 15 कमांडो ने दिया मिशन को अंजाम, 7 से 8 आतंकी ढेर |" बाद मे दैनिक जागरण ने 22 अगस्त 8:38 PM को इस आर्टिकल को अपडेट किया और पुरी स्टोरी को डिलीट कर वहा डिक्लेमर जोड़ दिया |
फॅक्ट चेक
इस तरह दैनिक जागरण ने अपने ही सर्जिकल स्ट्राईक वाली खबर को डिलिट कर खुद मान्य किया की सर्जिकल स्ट्राईक वाली खबर गलत थी |