Home > न्यूज़ > लॉकडाउन हटाने पर क्या बोले उद्धव ठाकरे,जानें यहां

लॉकडाउन हटाने पर क्या बोले उद्धव ठाकरे,जानें यहां

लॉकडाउन हटाने पर क्या बोले उद्धव ठाकरे,जानें यहां
X

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी भी है। वह नहीं चाहते कि राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर आये। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन पिछले महीने 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार तक राज्य में कोविड-19 के 5,84,754 मामले सामने आये हैं और इससे मरने वालों की संख्या 19,749 है। ठाकरे ने चिकित्सकों की एक टीम के साथ शनिवार को हुई एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि लॉकडाउन से कब बाहर आना है, इससे महत्वपूर्ण है कि लॉकडाउन कैसे हटाना है। गौरतलब है कि ये चिकित्सक उस कार्यबल का हिस्सा हैं, जिसका गठन महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए किया है।

ठाकरे ने कहा, "जिन्होंने लॉकडाउन जल्दबाजी में हटा दिया उन्हें उसे फिर से लगाना पड़ा। मैं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर नहीं चाहता। राज्य सरकार के ‘मिशन बिगिन अगेन’ पहल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। वायरस से मुकाबले की गति रुकनी नहीं चाहिए क्योंकि वायरस का खतरा अभी बरकरार है।

Updated : 16 Aug 2020 8:28 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top