Home > न्यूज़ > अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा मे प्रधानमंत्री मोदी क्या देंगे जबाब ?

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा मे प्रधानमंत्री मोदी क्या देंगे जबाब ?

What answer will Prime Minister Modi give in the Lok Sabha regarding the no-confidence motion?

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा मे प्रधानमंत्री मोदी क्या देंगे जबाब ?
X

Narendra Modi , #Noconfidencemotion

#Noconfidencemotion

आज लोकसभा में मोदी सरकार के विरोध अविश्वास प्रस्ताव की बहस शुरु होगी । प्रधानमंत्री मोदी आज दूसरी बार अपने कार्यकाल में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रहे हैं । इससे पहले भी मोदी सरकार ने विपक्षी पार्टियों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का मुंहतोड़ जबाव दिया था | मोदी सरकार विपक्ष द्वारा एनडीए सरकार के खिलाफ लगाए हैं अविश्वास प्रस्ताव का करारा जवाब देगी । आपको बता दें कि २६ जुलाई को मणिपुर के मुददे पर विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर मोदी सरकार पर कुछ आरोप और सवाल खड़े किए गए थे, जो की आज मोदी सरकार उन सवालों का करारा जवाब देगी । सभा में पहले चर्चा और फिर लोकसभा में बहुमत सिद्ध करना है । एनडीए सरकार के पास कुल 331 बहुमत है, तो वही बीजेपी के पास 303 सांसद बहुमत है । जबकि विपक्षी गुट I.N.D.I.A के पास कुल 144 सदस्य हैं । और वही गैर गठबंध दलों की सदस्या 70 हैं । तो इससे यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव आज गिरना तय है ।

Updated : 10 Aug 2023 6:44 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top