Home > न्यूज़ > क्राइम ब्रांच ने रथयात्रा से पहले धामा बराड़ के साथियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने रथयात्रा से पहले धामा बराड़ के साथियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने रथयात्रा से पहले धामा बराड़ के साथियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
X

अहमदाबाद: रथ यात्रा को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। कई दिनों से शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने रथयात्रा के मद्देनजर अपराधियों को गश्त से लेकर जेल तक पहुंचाने का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है। अपराध शाखा ने दो सक्रिय अपराधियों को हथियारों के साथ पकड़ा है, जिन पर लूट हत्या सहित दर्जनों मामले दर्ज है। जिनका संबंध एक स्थानीय गैंग के कुख्यात बदमाश के साथ है।


नरोडा के कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र सिंह उर्फ धामा बराड़ को क्राइम ब्रांच ने दो देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, तलवार और बिना नंबर प्लेट के दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपित धमो बराड़ फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच की ओर से अलग-अलग इलाकों में रथयात्रा की पेट्रोलिंग की जा रही है। क्राइम ब्रांच को तब सूचना दी गई कि नरोडा का आदतन अपराधी धामा बराड़ के साथी अपनी गाड़ी में हथियार लेकर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले हैं।


सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सुनील मारवाड़ी और अंकित शर्मा नाम के दो आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों के पास से 2 पिस्टल, 4 कारतूस, 3 तलवारें, बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो और बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार जब्त की गई है। आरोपियों से हथियारों के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि हथियार धमा बराड़ के हैं, जिन पर पहले हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों का आरोप है दर्ज है। इस मामले का मुख्य आरोपी धामा बराड़ फरार है, जिसकी क्राइम ब्रांच को तलाश है।



Updated : 20 Jun 2022 2:55 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top