Home > न्यूज़ > " विश्वकर्मा योजना " स्वतंत्र्ता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए स्किम का ऐलान

" विश्वकर्मा योजना " स्वतंत्र्ता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए स्किम का ऐलान

 विश्वकर्मा योजना  स्वतंत्र्ता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए स्किम का ऐलान
X

Narendra Modi , Vishwakarma yojana 

आज देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होने अपने भाषण मे कहा कि , भारत हजारों साल की गुलामी को तोड़कर आजादी में प्रवेश कर चुका है , तो अब प्रधानमंत्री मोदी इस अमृतकाल में भव्य भारत बनाने में विश्वास रखते हैं | इस दौरान PM मोदी ने प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कर्यालय के दौरान शुरू की गई तमाम योजनाओं और उनकी सफलताओं का जिक्र किया | प्रधानमंत्री मोदी ने आवास योजना से लेकर स्वनिधी योजना , जन-धन योजना के बारे मे देशवासियों को बताया और इसी के साथ-साथ उन्होंने विश्वकर्मा जयंती पर एक नई योजना शुरु करने का ऐलान किया |

क्या है विश्वकर्मा योजना ?

इसमें न केवल आर्थिक मदद की जाएगी बल्की आधुनिक तकनीक कि जानकारी, ब्रैंड प्रमोशन , डिजिटल पेमेंट , सामाजिक सुरक्षा की बात और भी कई मदद की जाएगी। इस योजना के तहत छोटे-छोटे कारिगरो और व्यव्सायों से जुड़े लोगो को मदद मिलेगी | जैसे की - सुनार, लोहार ,नाई और चर्मकार जैसे कौशल लोगो को शामिल किया जाएगा और उन तक सहायता पहुचाई जाएगी | आने वाले मंगलवार को ये योजना शुरु कर दी जाएगी | जिसकी शुरुआत 15 करोड़ रुपए से होगी | खास बात यह है , कि साल 2023 के आम बजट मे भी PM मोदी ने विश्वकर्मा योजना की बात कही थी और उस दौरान उन्होने इस योजना की तारिफ की थी और ये भी कहा था कि छोटे कारिगरो को MASMEs के बारे मे जानने और उनसे जुड़ने मे सहयोग करेगा |

Updated : 15 Aug 2023 11:11 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top