Home > न्यूज़ > औरंगाबाद के कॉमन मैन विशाल नांदरकर ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए भरा नामांकन

औरंगाबाद के कॉमन मैन विशाल नांदरकर ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए भरा नामांकन

X

औरंगाबाद: शहर के युवा समाजसेवी कॉमन मैन विशाल उद्धव नांदरकर ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में जाकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे विशाल काफी चर्चा का विषय बन गए है एक कॉमन मैन औरंगाबाद के सिडको इलाके में रहने वाले विशाल नांदरकर हमेशा से ही हैं, सामाजिक कार्य की तलाश में रहते है। महाराष्ट्र में शिवसेना की चल रही गतिविधियों में औरंगाबाद के इस युवक का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है क्योंकि उसने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के इरादे से अपना नामांकन भरा है।

औरंगाबाद के रहने वाले विशानांदरकर ने एक वीडियो जारी कर अपने उम्मीदवारी को घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने जो उनका हक दिया है उसका उन्होंने पालन किया है। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी को लेकर मतदान करने वाले सभी सांसदों विधायकों से अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया है। उनको आशा है कि एक कॉमन मैन की आवाज को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार को चुनने वाले जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका ध्यान रखा जाएगा।





देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का होता है ऐसे में कॉमन मैन विशाल नांदरकर का राष्ट्रपति उम्मीदवार के नामांकन भरना चर्चा का विषय बन गया है। काफी मंथन के बाद जहां विपक्ष ने यशवंत सिन्हा के नाम पर मोहर लगाई है वही सत्ता पक्ष ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है। राजनीतिक जीत के लिए खेल हमेशा आंकड़ों का होता है विशाल के पास न किसी पार्टी का समर्थन है न ही उनकी किसी राजनेता के परिचय लेकिन एक कॉमन मैन का जज्बा है उनके अंदर संविधान में अधिकार मिला है उसका वो पालन कर रहे है।

Updated : 25 Jun 2022 5:26 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top