मृतकों के परिवारजनों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, 36 लोगों का इलाज सीएचसी इटौंजा
इटौंजा गद्दीनपुरवा हादसे में 37 लोग घायल और 10 लोगो की दुःखद मृत्यु, 36 घायलो का उपचार CHC इटौंजा में और 1 घायल को केजीएमयू में कराया गया भर्ती। मृतको में 8 महिलाएं 2 बच्चे शामिल, मृतको को मुख्यमंत्री उ0प्र0 की ओर से आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की सहायता। इटौंजा गद्दीनपुरवा हादसे के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी पहुँचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा, कर रहे घायलो के परिजनों से संवाद। CHC पहुँच कर ज़िलाधिकारी द्वारा लिया गया घायलो से हाल चाल, उच्च उपचार उपलब्ध कराने के दिये निर्देश, हादसे में घायल सभी लोग खतरे से बाहर।
X
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, लखनऊ: इटौंजा हादसे में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। घायलों की सेहत का हाल लेने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे। घायलों का हाल लिया। अस्पताल प्रशासन को घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतक के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जिला प्रशासन को जल्द से जल्द सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है, इटौंजा में कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास एक तालाब में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंचे। घायलों को राम सागर मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल उच्च स्तरीय इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया।
बच्चों को गले लगाया
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इटौंजा हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि इटौंजा सीएचसी में 36 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें कई बच्चे हैं। डिप्टी सीएम ने बच्चों को गले लगाकर सांत्वना दी। एक घायल को केजीएमयू रेफर किया गया है। जहां घायल की तबीयत स्थिर बताई गई है। उन्होंने बताया कि हादसे में 10 लोगों की दुखद मौत हो गई है। इसमें आठ महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। शव सम्मानजनक तरीके से परिवारजनों तक पहुंचाया जा रहे हैं।
घटना की रिपोर्ट तलब
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना की पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन से तलब की है। उन्होंने कहा कि घटना कैसे घटी? उसकी वजह क्या रहीं? पूरी मामले पर रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-टॉली में सीमित लोग ही बैठे। पुलिस को भी ऐसे ट्रैक्टर टॉली की निगरानी के निर्देश दिए हैं। भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
आज प्रातः लगभग 10:15 बजे चुन्नीलाल मौर्य निवासी टिकौली के परिवारिक कार्यक्रम में जाने हेतु 47 लोग टिकौली तहसील सिधौली जनपद सीतापुर से ग्राम उनई तहसील बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रैक्टर से जा रहे थे। घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया कि यह घटना ग्राम असनहा के मजरे गद्दीपुरवा में ट्राली के ट्रक से रगड़ने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के तालाब में चले जाने से हुई। जिसमे 37 व्यक्ति घायल और 10 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो गई।
थाना इटौंजा स्थित गद्दीपुरवा में में हुए दुःखद हादसे की सूचना प्राप्त होते ही ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार फौरन बेकेटी स्थित राम सागर मिश्र हास्पिटल पहुँचे और वहां डॉक्टरों को निर्देश दिए कि हादसे में जो लोग घायल हुए है उनको तत्काल उच्चस्तरीय उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के पश्चात ज़िलाधिकारी तत्काल दुर्घटना स्थल पहुँचे। दुर्घटना स्थल पहुँच कर ज़िलाधिकारी द्वारा मौके का जायज़ा लिया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज़ी लाने के लिए ज़िलाधिकारी द्वारा SDRF की टीम को लगते हुए बचाव कार्य कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलो को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में पहुँचना सुनिश्चित किया गया।
ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दुःखद हादसे में कुल 37 लोग घायल हुए, जिसमे 1 व्यक्ति को केजीएमयू में भर्ती कराया गया, वर्तमान में जिसकी हालात अब स्थिर है। बाकी सभी लोगो का उपचार CHC इटौंजा में कराया जा रहा है। सभी घायल खतरे से बाहर है शाम तक उनकी छुट्टी हो जाएगी। घायलो को उनके गंतव्य (निवास स्थानों) स्थान तक पहुँचने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस हादसे में 10 व्यक्तियों (8 महिलाए + दो 18वर्ष से कम आयु की महिलाएं) की दुःखद मृत्यु डूबने से हुई है। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मृतको के परिजनों को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की ओर से आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त के पश्चात ज़िलाधिकारी द्वारा लगातार फील्ड में रहते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा पहुँचे। स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर ज़िलाधिकारी द्वारा मृतको व घायलो के परिजनों से संवाद करते हुए उनको सांत्वना दी गई। ज़िलाधिकारी द्वारा एमरजेंसी वार्ड में जा कर घायलो से उनका हाल चाल लिया और उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की गई। ज़िलाधिकारी द्वारा चिकित्सको को निर्देश दिए कि सभी घायलों को उच्चस्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जाए। किसी को भी कोई असुविधा न होने पाए।
हादसे के मद्देनजर ज़िलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया की त्यौहारों के दृष्टिगत बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा दर्शन करने आते है। जिसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर-ट्राली के चालको की काउंसलिंग की जाए कि वह अत्यधिक लोगो को लेकर न चले और यातायात के नियमो का पालन करे ताकि भविष्य में ऐसी दुःखद घटना की पुनरावृत्ति न हो। ज़िलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी सड़को का सर्वे कराना सुनिश्चित किया जाए विशेषकर जिन रास्तो पर श्रद्धालु निकल रहे है। सर्वे में ध्यान दिया जाए कि जिन सड़को के पास की पटरी खत्म हो गई है प्राथमिकता पर उन सड़को की पटरी जिनके आस पास तालाब/खाई है, उसमे मिट्टी डाल कर पटरी बनवाना सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही जिन रोडो पर ट्रैक्टर ट्रॉली का आवागमन रहता है उनको गढ्ढा मुक्त करना सुनिश्चित किया जाए। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सभी रोडो का निरीक्षण करेंगे। जिन सड़को पर पटरी की आवश्यकता है या जिन रोडो पर गड्ढे है उसकी सूचना फोटो सहित उपलब्ध कराएंगे। जिस पर लोक निर्माण विभाग तत्काल कार्यवाही करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।
मृतकों का विवरण -
1- रुचि मौर्या पुत्री रामरतन निवासी टिकौली
2 - सुषमा मौर्या पत्नी राम रतन निवासी टिकौली
3 - सुखरानी पत्नी सुखलाल निवासी टिकौली
4 - कोमल पत्नी चुन्नीलाल निवासी टिकौली
5- केतकी देवी पत्नी छोटे लाल निवासी टिकौली
6- अन्नपूर्णा पत्नी बाबूराम निवासी टिकौली
7- मालती पत्नी राज किशोर निवासी टिकौली
8- बिट्टी पत्नी चुन्नी निवासी टिकौली
9- अंशिका पुत्री पवन कुमार निवासी टिकौली
10- सुनीला पत्नी राम खेलावन निवासी टिकौली