लखीमपुर में हिंसा का वीडियो आया सामने, विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना
X
रविवार को लखमीपुर खीरी में हुई घटना का एक नया वीडियो अब सामने आया है. जिसमें एक जीप पीछे से किसानों को कुचलती नजर आ रही है.
विपक्षी नेताओं ने इस वीडियो को ट्वीट कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस, आप सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने वीडियो शेयर किया है. हालांकि पुलिस या संबंधित प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
TW: Extremely disturbing visuals from #LakhimpurKheri
— Congress (@INCIndia) October 4, 2021
The silence from the Modi govt makes them complicit. pic.twitter.com/IpbKUDm8hJ
वीडियो में बड़ी संख्या में किसान हाथों में झंडे लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान पीछे से आ रही एक जीप ने कई किसानों को कुचल दिया। जीप के पीछे एक एसयूव्ही भी थी। जीप की चपेट में आने से कई किसान घायल हो गए। एक वृद्ध को जीप की चपेट में आनें के बाद किसानों बोनट पर कूद गयें और फिर जमीन पर गिर गयें। अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. उसके बाद सभी ने घायलों को अलग करने की कोशिश की.
इस वीडियो से साफ़ हो गया है कि योगी-मोदी सरकार यह सच्चाई पहले से जानती थी कि पूरी घटना को कैसे अंजाम दिया गया।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) October 4, 2021
फिर भी अभी तक ना मंत्री को बर्खास्त किया गया ना ही उसका बेटा गिरफ़्तार हुआ। pic.twitter.com/OCkniLxdEi
इस बीच इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी की जमकर आलोचना हो रही है.