Home > न्यूज़ > आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक नगर का बंदरों को खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक नगर का बंदरों को खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

X

लखनऊ: आजमगढ़ व्यस्त जिंदगी में कभी-कभी कुछ ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं जिसको देखने पर अच्छा महसूस होता है, अक्सर आपने पुलिस का सख्त चेहरा देखा होगा. लेकिन आज जो मैं आपको पुलिस का चेहरा दिखाने जा रहा हूं उसे देख कर आपको लगेगा कि पुलिस के अंदर भावना से भरा दिल भी होता है।

जी हां ये पुलिस अधिकारी किसी को डांट-फटकार नहीं बल्कि लाड़-प्यार दे रहे हैं। इनके पास कई बंदर आते हैं जिन्हें ये खिलाने में जुटे हुए हैं जनपद आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें व बंदरों को कुछ खिला रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल रोज सुबह ड्यूटी पर जाने से पहले बंदरों को कुछ न कुछ खिलाते है फिर ड्यूटी पर जाते है। यानी कि बंदरो को खिलाना भी इन्होंने अपने ड्यूटी का हिस्सा बना लिया है।



आजमगढ़ के जाने माने अधिकारियों में एक नाम है शैलेंद्र लास हर अपराध की तह तक जाने और और उसको सुलझाने में हमेशा अव्वल रहते है। पुलिस और जनता के बीच रिश्ता कैसा हो इसका भी सबक हर समय पुलिस थानों में अपने अफसरों को देते रहते है। आजमगढ का नाम सुन कर अच्छे को पसीना आ जाता है है लेकिन लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक बनकर आने के बाद लोगों से सरलता से मिलने के बाद उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का इनका कार्य भी बेहद अनोखा है।

Updated : 4 July 2022 5:33 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top