Free Fire को लेकर India मे आई बहुत बुरी खबर
X
Free Fire India : Garena ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्हें फ्री फायर गेम को लेकर थोड़ा और समय चाहिए | Garena के द्वारा फ्री फायर को आज रिलीज किया जाने वाला था | लेकिन, डेवलपर्स ने अधिकारिक तौर पर इस रिलीज डेट को आगे बड़ा दिया है | कुछ दिन पहले ही डेवलपर्स ने खास भारतीय वर्जन का ऐलान किया था और जिसके कारण फैंस बेसब्री से इस चीज का इंतजार कर रहे थे | हालांकि, अब इस चीज को लेकर फैंस के सामने एक बुरी खबर सामने आई है , लेकिन उनके इंतजार का समय बढ़ गया है | Garena ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "शुरुआत से ही हमारे सभी Free Fire India फैंस को सबसे अच्छा अनुभव मिले, इसलिए हम कुछ और हफ्ते के लिए इसके लॉन्च को बढ़ा रहे है | हम गेमप्लेयर करने के साथ ही पुरी तरह से Free Fire India को जगह के अनुसार तैयार करने की कोशिश करेगे | हम हमारी Free Fire India कम्युनिटी को धन्यवाद कहना चाहेंगे क्योंकि आप लोगोंने इतना स्पोर्ट किया और हमे उम्मीद है , कि आप हमारे साथ थोड़े और समय के लिए जुड़े रहेगें | हम आपके लिए एक जबरजस्त बैटल रॉयल का अनुभव लाने वाले है |"