Home > न्यूज़ > Ambulance नहीं मिली फोड़ दी अधिकारी की गाड़ी

Ambulance नहीं मिली फोड़ दी अधिकारी की गाड़ी

Ambulance नहीं मिली फोड़ दी अधिकारी की गाड़ी
X

पुणे :पुणे मे लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है ऐसे मे पुणे के मनसे नगरसेवक वसंत मोरे के रिस्तेदार की मौत हो गई और नगरसेवक को समय पर अंबुलेन्स नहीं मिली जिसके चलते नगरसेवक वसंत मोरे ने कोरोंना क्षेत्रीय कार्यालय पर अधिकारी की गाड़ी की तोड़फोड़ की। वसंत मोरे ने कहा कि "पिछले चार महीने से कोविड मरीजों को न एम्बुलेंस और न ही हॉस्पिटल में बेड मिल रहे हैं। अधिकारी इलाज के नाम पर सरकार से पैसे तो ले रहे हैं लेकिन वह मरीजों को सुविधाएं नहीं दे रहे हैं।" शहर के एक नामचीन पत्रकार और पूर्व मेयर की मौत का मामला उठाते हुए मोरे ने कहा," सोचिए जब इतने नामचीन लोगों का ऐसा हाल हो रहा है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।" मोरे ने यह भी कहा कि मरीजों की मौत के बाद उन्हें टाइम पर श्मशान घाट भी नहीं मिल रहा है

https://youtu.be/8sYvZdlmoNU

Updated : 7 Sept 2020 9:55 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top