Home > न्यूज़ > वर्षा गायकवाड हुई खुस लेकिन नसीम खान हुए खफा

वर्षा गायकवाड हुई खुस लेकिन नसीम खान हुए खफा

वर्षा गायकवाड हुई खुस लेकिन नसीम खान हुए खफा
X

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल धुआधार प्रचार कर रहें है, अभी तक पूरे देश कि 190 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया है। लिहाजा कांग्रेस ने मुंबई की उत्तर मध्य सीट से वर्षा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया है. मुंबई के उत्तर मध्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पूनम महाजन बीजेपी की मौजूदा सांसद हैं. लेकिन बीजेपी ने अभी तक यहां से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. इसके पीछे पार्टी के अंदर का विवाद माना जा रहा है.

यह सीट कभी कांग्रेस का गढ हुआ करती थी लेकिन पीछले दो लोकसभा चुनाव से भाजपा यहा से चुनाव जीतती रहीं है। पूनम महाजन यहां से सांसद हैं. हालांकि इस बार ना तो बीजेपी और ना ही पूनम महाजन की तरफ से यहां की उम्मीदवारी के बारे में कोई बयान दिया गया है.

आप को बता दे कि वर्षा गायकवाड़ मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. इस क्षेत्र में मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, लिहाजा पहले कयास लगाई जा रही थी, की यहां से नसीम खान को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती वर्षा गायकवाड़ ने इस रेस में बाजी मार ली. वर्षा गायकवाड़ पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थीं. वर्षा गायकवाड़ ने इस सीट से चुनाव लड़ने की खासतौर पर मांग की थी. और इसके लिए दिल्ली जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी.वर्षा गायकवाड सीट सेयरींग को लेकर नाराज चल रहीं थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने गायकवाड कि नाराजगी दूर करते हुए उन्हें मुंबई उत्तर मध्य सीट से उम्मीदवार बनाया है।

वहीं कांग्रेस नेता नसीम खान को उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती लेकिन एमवीए ने पूरे महाराष्ट्र से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं खडा किया है, जिससे नसीम खान नाराज हो कर अपना नाम स्टार प्रचारकों कि सूची से बाहर कर लिया है। यहीं नही नसीम खान ने अपनी नाराजगी जाहीर करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पत्र भी लिखा है।

Updated : 27 April 2024 7:48 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top