Home > न्यूज़ > Urvashi rautela दिमाग से हुई कमज़ोर ? Saif Ali Khan के विषय पर की SHOW OFF!

Urvashi rautela दिमाग से हुई कमज़ोर ? Saif Ali Khan के विषय पर की SHOW OFF!

Urvashi rautela दिमाग से हुई कमज़ोर ? Saif Ali Khan के विषय पर की SHOW OFF!
X

ANI के एक रिपोर्टर ने सैफ अली खान से जुड़ी घटना पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से सवाल किया, जिसमें सैफ अली खान को एक चोर द्वारा चाकू मारे जाने की खबर सामने आई थी। सवाल का जवाब देते हुए उर्वशी ने बेहद अजीब बयान दिया।

उर्वशी ने कहा, "मेरी फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। मेरी मम्मी ने मुझे इस खुशी में डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट की है।"

उनके इस बयान का सैफ अली खान से जुड़े सवाल से कोई ताल्लुक नहीं था, जिससे सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। कई यूजर्स ने उर्वशी को ट्रोल करते हुए कहा कि वे "मानसिक रूप से बीमार" हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "क्या सैफ अली खान के केस का जश्न मनाने का ये कोई नया तरीका है?" वहीं, दूसरे ने कहा, "उर्वशी हमेशा बेतुकी बातें करके खुद का मजाक उड़वाती हैं।"

हालांकि, उर्वशी ने अभी तक इस ट्रोलिंग का कोई जवाब नहीं दिया है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Updated : 18 Jan 2025 4:13 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top