मुंबई : उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी ट्वीटर (Tweeter ) की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उर्मिला ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें पूरे देशवासियों से अनरोध किया है कि वह किसानों का साथ दें. उर्मिला ने अपने ट्वीट में लिखा- जागो उठो इंडिया. आज 25 सितंबर है, किसानों को हमारे समर्थन की जरूरत है, उनके साथ खड़े हो.
अभी जो मीडिया सर्कस चल रहा है. इस बीच हमें फैसला करना है कि हम किस तरह का देश बनाना चाहते हैं. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. वैसे भी उर्मिला मातोंडकर को सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी के साथ राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं और उनके ट्वीट खूब पढ़े जाते हैं.
Updated : 25 Sep 2020 8:26 AM GMT
Next Story