किसान आंदोलन पर उर्मिला मातोंडकर ने कहा जागो भारत
Team MaxMaharashtra Hindi | 25 Sept 2020 1:56 PM IST
X
X
मुंबई : उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी ट्वीटर (Tweeter ) की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उर्मिला ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें पूरे देशवासियों से अनरोध किया है कि वह किसानों का साथ दें. उर्मिला ने अपने ट्वीट में लिखा- जागो उठो इंडिया. आज 25 सितंबर है, किसानों को हमारे समर्थन की जरूरत है, उनके साथ खड़े हो.
https://twitter.com/UrmilaMatondkar/status/1309334418213859334
अभी जो मीडिया सर्कस चल रहा है. इस बीच हमें फैसला करना है कि हम किस तरह का देश बनाना चाहते हैं. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. वैसे भी उर्मिला मातोंडकर को सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी के साथ राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं और उनके ट्वीट खूब पढ़े जाते हैं.
Updated : 25 Sept 2020 1:56 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire