Home > न्यूज़ > UP hathras: मौत के बाद भी दर्द, आधी रात को जला दिया पीड़िता का शव, लोगों का फूटा गुस्सा

UP hathras: मौत के बाद भी दर्द, आधी रात को जला दिया पीड़िता का शव, लोगों का फूटा गुस्सा

UP hathras: मौत के बाद भी दर्द, आधी रात को जला दिया पीड़िता का शव, लोगों का फूटा गुस्सा
X

हाथरस गैंगरेप पर सोशल मीडिया मे राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक को लोगों ने घेरा, आरोपी को फाँसी देने की माँग जोर पकड़ी

हाथरस। जिले में दलित युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना की लपटों को जितनी दबाने की कोशिश की जा रही है, वे उतनी ही ऊपर उठ रही हैं। …और उससे उठता धुआं हमारी व्यवस्था के चेहरे पर कालिख ही मल रहा है। इसी घटनाक्रम से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवती की दूर चिता जल रही है और वहां तक पुलिस किसी को भी नहीं जाने दे रही है। सवाल यह है कि ऐसा क्या था जो पुलिस-प्रशासन छिपाने की कोशिश कर रहा था, पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जबरन और उनकी मर्जी के खिलाफ देर रात अंतिम संस्कार किया है, बल्कि पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है। अंतिम संस्कार किए जाने के बाद हाथरस गैंगरेप पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपनी मर्जी से अंतिम संस्कार किया है। पीड़िता के भाई ने बताया, ' नहीं, उन्होंने अपनी मर्जी से ऐसा किया। हम डरे हुए हैं। पुलिस ने हमें शव को श्मशान स्थल तक ले जाने के लिए मजबूर किया। हमने कहा कि हम सुबह में अंतिम संस्कार करेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों को फांसी होनी चाहिए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प
हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर देशभर में गुस्सा फूटा है. यूपी के कई शहरों में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च करते हुए सड़कों पर उतरे. वहीं, हाथरस में आज कई जगहों पर हिंसा होने की खबर है. एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया है.दलित लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग आज हाथरस में तालाब के चौराहे के पास दुकानें बंद करवा रहे थे. पुलिस ने रोका तो पथराव शुरू हो गया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. उपद्रवियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया.

बेटी पढ़ाओ...बेटी बढ़ाओ...लेकिन अब ऐसा लगता है यह नारा बेटी बचाओ...बेटी बचाओ में तब्दील हो चुका है। हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुए गैंग रेप और क्रूरता के बाद उनकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने इतनी तेजी दिखाई की रातों रात दलित लड़की के शव का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। परिवारजनों ने भी पुलिस के इस रवैये पर सवाल उठाए हैं।

https://youtu.be/z9WDg8fkp78

https://twitter.com/imVkohli/status/1310927263626489859

मां पुलिस के सामने रोती बिलखती रही, उनसे बेटी के अंतिम संस्कार को विधि अनुसार करने की दुहाई देती रही लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। दलित युवती के साथ हुए इस बर्बरता के समय से ही लोगों में भारी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर क्या आम और क्या खास। राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया तक और खेल के मैदान से लेकर एक आम इंसान तक सभी लोग मनीषा को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1311141933067108352

सोशल मीडिया पर दलित युवती के साथ चारों आरोपियों संदीप कुमार, लव कुश कुमार, राजकुमार और रवि ठाकुर को सजा-ए-मौत देने की मांग कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि—“हाथरस में यह क्या हुआ है..यह बहुत की निंदनीय और क्रूर है। पीड़िता को बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा ऐसी उम्मीद करता हूं।“

तो वहीं मायावती ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हाथरस में हुई बर्बता पर सरकार को घेरते हुए लिखा कि-

https://twitter.com/Mayawati/status/1311144535737561088

राहुल गांधी ने लिखा कि भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है। ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1311141933067108352

प्रियंका गांधी वड्रा ने एक के बाद एक ट्वीट कर योगी सरकार से न्यान की बात कहते हुए लिखा कि-

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1311142728902651905

मामले पर पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और कहा कि मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवती को हर हालत में इंसाफ दिया जाएगा।

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि-

https://twitter.com/akshaykumar/status/1310868139148632066

सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अपना गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प जैसी तमाम सोशल साइटस पर देश के पीएम से लेकर देश के राष्ट्रपति तक को लोगों द्वारा इस घटना पर उनके बयान का इंतजार है। लोगों द्वारा उनके पुराने कुछ पोस्ट को फिर से टैग कर उन्हें याद दिलाया जा रहा है कि आपने किस मुद्दे पर क्या कहा था तो अब इतने बड़े मुद्दे पर आप चुप क्यों हैं।

Updated : 30 Sept 2020 1:10 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top