Home > न्यूज़ > यूपी भाजपा अध्यक्ष व तमिलनाडु के राज्यपाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित

यूपी भाजपा अध्यक्ष व तमिलनाडु के राज्यपाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित

यूपी भाजपा अध्यक्ष व तमिलनाडु के राज्यपाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित
X

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन में रखने का फैसला किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना के चलते ही मौत हो गई है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वतंत्र देव सिंह ने खुद ही ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता के अनुसार अपनी जांच करा लें।'

तमिलनाडु के राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना पॉजिटिव


तमिलनाडु के राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें घर में अलग रहने की सलाह दी है। घर पर ही डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी। चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी। रविवार सुबह ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इस दौरान उनकी कोरोना जांच की गई और बाद में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 80 वर्षीय पुरोहित बीते 29 जुलाई को तब आइसोलेशन में चले गए थे जब राजभवन के तीन कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। चेन्नई के कावेरी अस्‍पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंद सेल्‍वराज ने जारी बुलेटिन में बताया कि पुरोहित एसिम्‍टोमैटिक हैं और उनकी हालत स्थिर है।

Updated : 2 Aug 2020 2:09 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top