Home > न्यूज़ > शरद पवार के बयान पर उमा भारती ने कहा, राम द्रोही

शरद पवार के बयान पर उमा भारती ने कहा, राम द्रोही

शरद पवार के बयान पर उमा भारती ने कहा, राम द्रोही
X

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने जाएंगे। इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है। वहीं, पवार के बयान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जवाब दिया है। उमा भारती ने पवार को राम द्रोही कहा है। उमा भारती सोमवार को सीहोर में प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची थीं। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उमा ने कहा कि पवार का यह बयान राम द्रोही है। ये बयान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं, भगवान राम के खिलाफ है। पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमें ये फैसला करना होगा क्या ज्यादा जरूरी है। कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार को काम करना चाहिए, यही उसकी प्राथमिकता में होना चाहिए। कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा। फिलहाल, सरकार लॉकडाउन से अर्थव्यवस्ता को हुए नुकसान पर ध्यान दें। अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है।
तो ऐसे हाल न होते: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय ने ट्वीट किया। कहा- पवार साहब, आपने बिल्कुल सही फरमाया है। मैं सहमत हूं। काश मोदी-शाह आपके कहने पर चलते तो देश के ये हालात नहीं होते।

Updated : 20 July 2020 8:08 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top