Home > न्यूज़ > उद्धव ठाकरे के अहंकार के चलते बदली आरे मेट्रो कारशेड की जगह

उद्धव ठाकरे के अहंकार के चलते बदली आरे मेट्रो कारशेड की जगह

उद्धव ठाकरे के अहंकार के चलते बदली आरे मेट्रो कारशेड की जगह
X

मुंबई : राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई दिनों बाद जनता से बात की और अपने बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया की आरे कारशेड की जगह को सरकार ने बदल दिया है अब मेट्रो कारशेड आरे की बजाय मुंबई के कांजूरमार्ग मे होगा बस फिर क्या था मुख्यमंत्री की घोषणा करने के बाद अब विरोधी पार्टी बीजेपी ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने ट्वीट किया और ट्वीट के जरिए बताया कि अगर कांजूरमार्ग मे कारशेड होगा तो 4 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्चा आएगा और सरकार के अहंकार के चलते इस अतिरिक्त भुगतान का भार आम जनता से वसूला जाएगा।


इतना ही नहीं देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि आरे कारशेड पर 400 करोड़ पहले ही खर्च किए जा चुके है और अब कारशेड केन्सल करने के चलते 1300 करोड़ भी पानी मे गए।

आरे कारशेड को लेकर शिवसेना बीजेपी मे पहले से ही विवाद चल रहा था और अब महागठबंधन की इस सरकार के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से निर्णय लिया है ऐसे मे अब दोनों की बीच की इस लड़ाई के चलते नुकसान तो आम जनता का ही होगा । मुख्यमंत्री के इस निर्णय के साथ सहयोगी पार्टी एनसीपी और काँग्रेस कितनी सहमत है इसपर फिलहाल दोनों पार्टीया चुप है लेकिन एनसीपी और काँग्रेस मे से अगर किसी ने इस निर्णय को गलत बता दिया तो सरकार की मुसीबते बढ़ सकती है। वैसे तो कोरोना के चलते आरे कारशेड के शिफ्टिंग के इस निर्णय को बाद मे भी लिया जाता तो कोई दिक्कत नहीं होती।

Updated : 30 Oct 2020 10:18 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top