Home > न्यूज़ > उद्धव ठाकरे, तुमको और तुम्हारे बेटे को इस्तीफा देना ही पड़ेगा

उद्धव ठाकरे, तुमको और तुम्हारे बेटे को इस्तीफा देना ही पड़ेगा

उद्धव ठाकरे, तुमको और तुम्हारे बेटे को इस्तीफा देना ही पड़ेगा
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण अब सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है। महाराष्ट्र के पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे के नाम का उल्लेख सर्वोच्च न्यायालय में आने का दावा भाजपा नेता निलेश राणे ने किया है। निलेश राणे ने ट्वीट कर बताया है कि “उद्धव ठाकरे तुम्हारे बेटे का नाम सुप्रीम कोर्ट में रेकॉर्ड हो चुका है। आदित्य ठाकरे का सुशांत सिंग राजपूत केस में सहभागी बनाया गया है। तुम्हें और तुम्हारे बेटे को एक दिन इस्तीफा देना ही कारण इस केस में तुम औऱ तुम्हारे बेटे ने पदों का दुरूपयोग किया है।
सुप्रीम कोर्ट में आदित्य ठाकरे का उल्लेख
अभिनेता सुशांत सिंग राजपूत हत्या प्रकरण में बिहार में हुई एफआईआर मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग रिया चक्रवर्ती ने की थी। इस संदर्भ में सुनवाई हुई है। महाराष्ट्र सरकार, बिहार सरकार व केंद्र सरकार की जोरदार युक्तीवाद किया गया। कोर्ट में अब दोनों पक्ष लिखित शिकायत देगा। जिसकी सुनवाई १३ अगस्ट को होने वाली है। बिहार सरकार के वकील एडव्होकेट मणिंदर संग ने इस प्रकऱण में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम लिया है। बेटे का नाम बचाने के लिए पुलिस पर दबाव डाला जा रहा है।
सुशांत के परिवार ने राउत को भेजा नोटिस
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे अपने बयान पर 48 घंटे में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे। सुशांत के पिता केके सिंह ने मंगलवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब उन्हें मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं है। किसी ने भी मेरे बेटे को फांसी लगाते हुए नहीं देखा है। जब मेरी बेटी पहुंची तो सुशांत बिस्तर पर पड़ा था। केके सिंह के वकील विकास सिंह ने जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को बताया कि परिवार शोक में डूबा था, इसलिए इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने में देरी हुई। जैसे ही परिवार शोक से उबरा, उन्होंने (केके सिंह) पटना में एफआईआर दर्ज करा दी। रिया चक्रवर्ती के कॉल रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वह सुपरस्टार आमिर खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, राणा दग्गुबाती, सनी सिंह और कोरियोग्राफर स्वर्गीय सरोज खान जैसी कई हस्तियों के संपर्क में थीं।

Updated : 12 Aug 2020 9:25 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top