Home > न्यूज़ > कंगना रनौत के निशाने पर उद्धव ठाकरे, कहा-'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा'

कंगना रनौत के निशाने पर उद्धव ठाकरे, कहा-'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा'

कंगना रनौत के निशाने पर उद्धव ठाकरे, कहा-आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
X

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मुंबई पहुंचीं. कंगना के पहुंचने से पहले ही मुंबई एयररपोर्ट पर शिवसेना के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए भारी संख्या में जमे हुए थे. जैसे ही एयरपोर्ट से कंगना बाहर निकलीं, विरोध प्रदर्शन तेज हो गयी.

कंगना के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये और कंगना हाय-हाय के नारे लगाये. हालांकि कंगना भारी विरोध से बचते हुए एयरपोर्ट से सीधे अपने घर निकल गयीं. मुंबई पहुंचते ही कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला किया है. उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है, तुने फिल्म माफिया से मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है.

आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता. और मुझे लगता है कि तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता है कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बिती होगी. आज मैंने महसूस किया है. आज मैं इस देश को वचन देती हूं, कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी. और अपने देशवासियों को जगाऊंगी. मैं जानती थी कि मेरे साथ ऐसा होने वाला है. जय हिंद, जय महाराष्ट्र।

https://youtu.be/lv19Hi8ihkA

Updated : 9 Sept 2020 5:28 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top