Home > न्यूज़ > उदयनिधि के सनातनी बयान से नाराज हुए उद्धव ठाकरे, तमिलनाडू के CM से बात करेंगे

उदयनिधि के सनातनी बयान से नाराज हुए उद्धव ठाकरे, तमिलनाडू के CM से बात करेंगे

उदयनिधि के सनातनी बयान से नाराज हुए उद्धव ठाकरे,  तमिलनाडू के CM से बात करेंगे
X

Udhayanidhi Stalin remarks against ' Sanatan Dharma '

तमिलनाडू के सीएम एमके स्टॅलिन के बेटे तथा मंत्री उदयनिधि के सनातनी धर्म वाले बयान से अब राजनीति गरमा गयी है | I.N.D.I.A. अलायंस में इस बयान को लेकर तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है | शिवसेना (उबाठा) नेता उद्धव ठाकरे ने भी उदयनिधि के इस बयान को लेकर नाराजगी जताई है |

उदयनिधि को सनातनी धर्म पर बयान देना भारी पड़ गया है | देश मे दिल्ली से लेकर मुबंई तक उदयनिधि स्टालिन पर कानूनी कार्यवाही की मांग तेजी से बढ़ रही है | तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था | उन्होने अपने बयान मे सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताते हुए कहा, कि इसका विरोध नही करना चाहिए, बल्कि इसे पुरी तरह खत्म कर देना चाहिए | उदयनिधि के इस विवादित बयान के बाद हंगामा बनना तो तय था |

सियासी गलियारों मे इस बयान के लेकर हड़कंप मचा हुआ है | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे काफी नाराज हुए है और वह जल्द ही उदयनिधि के पिता और तमिलनाडू के CM से बात करेंगे | आपको, बता दे कि रविवार को मातोश्री पर हुई बैठक मे इस मामले पर उद्धव ठाकरे ने पार्टी के नेताओ से चर्चा भी की थी | चारों ओर से विवाद से घिरे हुए उदयनिधि स्टालिन अभी भी अपने बयान पर अड़े हुए है | उन्होने अपनी सफाई देते हुए कहा है, कि मैंने सिर्फ सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए | ये बात मे लगातार बोलूगां |

Updated : 4 Sep 2023 3:06 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top